रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 7 बजे से वोटिंग जारी है। 2 घंटे यानी 9 बजे तक स्वार में 7.93 तो छानवे में 10.14 प्रतिशत वोटिंग हुई है। स्वार से सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने बूथ संख्या 217 पर वोट डाला। उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की।
इधर, सपा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि मिर्जापुर की छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 145, 146, 137, 138, 270, 271 पर सपा के बूथ एजेंट को पीठासीन अधिकारी एजेंट नहीं बना रहे हैं। निर्वाचन अभिकर्ता रोहित शुक्ला के हस्ताक्षर को मान्य नहीं कर रहे हैं। यही नहीं, वोटिंग को प्रभावित करने के लिए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं।
स्वार सीट पर सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद होने की वजह से उपचुनाव हो रहा है। यहां से 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। सपा से अनुराधा चौहान तो अपना दल (एस) से शफीक अहमद अंसारी हैं। वहीं छानबे विधानसभा की सीट राहुल कोल के निधन के बाद खाली हुई थी। यहां से 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। अपना दल से रिंकी कोल तो सपा से प्रीति कोल मैदान में हैं।
चुनाव अपडेट्स..
- छानबे विधानसभा सीट के अंतर्गत जिगना प्राथमिक स्कूल चेहरा के बूथ संख्या 408 की मशीन खराब हो गई। इस वजह से 15 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ।
- स्वार सीट के अभी कई बूथों पर मतदाता नहीं पहुंचे हैं। बूथ खाली पड़े हैं।
- स्वार सीट पर सपा की प्रत्याशी मतदाताओं से बूथ पर जाकर वोट डालने की अपील कर रही हैं।
- सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने SDM और CO से निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने की गुहार लगाई है।
- सपा ने आरोप लगाते हुए कहा, “छानबे में वोटिंग को प्रभावित करने के लिए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं। कृपया मामले का चुनाव आयोग संज्ञान ले।”
- यूपी में उपचुनाव में वोटिंग के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, “पहले मतदान, फिर जलपान”।
- स्वार सीट पर सुबह 9 बजे तक 7.93% वोट पड़े हैं।
- वहीं छानबे सीट पर 9:00 बजे तक 10.14 प्रतिशत मतदान हुआ है।
- मिर्जापुर के छानबे के करनी भावा स्कूल के मतदान केंद्र का डीएम ने दौरा किया। इस दौरान डीएम ने बूथ एजेंट को लेकर मतदान केन्द्र पर फटकार लगाई। कहा एजेंट बाहर बैठे रहें और पहचान करते रहें।