पीएम मोदी ने राजसमंद जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल नाथद्वारा में किया रोड शो, कुछ देर में सभा को संबोधित करेंगे

National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान पहुंचे। मोदी ने राजसमंद जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल नाथद्वारा में रोड शो किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने श्रीनाथ जी मंदिर में राजभोग झांकी के दर्शन किए। यहां मंदिर ट्रस्ट ने उनका स्वागत किया। मोदी उदयपुर से हेलिकॉप्टर से श्रीनाथजी दर्शन के लिए पहुंचे थे।

श्रीनाथ जी मंदिर के दर्शन के बाद मोदी दामोदर स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। यहां पीएम मावली- मारवाड़ ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। ये लाइन अभी मीटर गेज है। इसके पहले चरण में नाथद्वारा से देवगढ़ 82 किलोमीटर की रेलवे लाइन को अपग्रेड किया जाएगा। इसके बाद वे आबूरोड (सिरोही) में 5 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।

राजसमंद की सांसद दीया कुमारी ने बताया- इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे। यहां से वे हेलिकॉप्टर से आबूरोड के लिए रवाना होंगे।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर स्टेडियम में 28 बीघा मैदान में 4 विशाल वाटर प्रूफ डोम बनाए गए हैं। इसमें 40 से 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। सभा स्थल तीन लेयर में बनाया गया है। आम जनता के लिए तीन एंट्री पॉइंट रहेंगे। इसके साथ ही 40 एलईडी वॉल भी लगेंगी।

पीएम मोदी की जेड प्लस वीआईपी सिक्योरिटी में एक डीआईजी के निर्देशन में 4 एसपीजी टीम में 50 से अधिक जवान रहेंगे। इसके साथ ही 12 आईपीएस, 25 एएसपी, 75 डीएसपी समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों और सिक्योरिटी कंपनी के 2500 जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही नाथद्वारा में 120 फीट रोड पर बन रहे हेलीपैड से लेकर श्रीनाथ जी मंदिर और सभा स्थल के आस-पास 400 से अधिक यातायात पुलिसकर्मी और 250 महिला पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालेंगे।