दिल्ली की फ्लाइट छूटने के बाद एयरपोर्ट पर व्यापारी का हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) दिल्ली के लिए सीट बुक कराने वाले भमोरा के व्यापारी ने फ्लाइट छूटने के बाद एयरपोर्ट पर हंगामा खड़ा कर दिया। उसने एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री से शिकायत की तो उन्होंने उसे रन वे तक भिजवाया लेकिन तब तक विमान उड़ चुका था।

भमोरा के व्यापारी सुमन कुमार ने बताया कि उन्होंने पहली फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए टिकट बुक किया था। यात्रा के लिए वह सुबह 10 बजे ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए लेकिन पहले तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। काफी जद्दोजहद के बाद वह अंदर पहुंचे तो उनका सामान बोर्डिंग के लिए रखवाकर उनसे कुछ देर बाद आने को कह दिया गया। इस बीच आरोप है कि वह इस दौरान उन्होंने कई बार एयरपोर्ट और पुलिस स्टाफ से पूछताछ की लेकिन किसी ने उन्हें सही जवाब नहीं दिया और उनकी फ्लाइट छूट गई।

हंगामे के दौरान सुमन ने अपना टिकट उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी को दिखाया तो उन्होंने डीएम नितीश कुमार को उन्हें विमान में बैठाने का निर्देश दिया। डीएम ने एक सिपाही के साथ उन्हें रनवे पर भेजा लेकिन तब तक विमान उड़ान भर चुका था। बरेली एयरपोर्ट के निदेशक राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि यात्री के आरोप गलत हैं। वह खुद लगेज छोड़कर घूमने निकल गया था। लगेज देखकर उसका नाम एनाउंस किया गया फिर भी वह समय पर नहीं पहुंचा। मोबाइल पर कॉल करने वह आया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी