उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित किसान पथ पर एक बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोगों ने अपनी जान कूद कर बचाई. लखनऊ में चलती बस में भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी. हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. बताया गया कि हादसे के वक्त 60 यात्री थे जिसमें से कई लोगों ने कूदकर जान बचाई.
दक्षिणी जोन अंतर्गत मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ पर डबल डेकर बस में भीषण आग लगने के बाद आधा दर्जन दमकल वाहनों से आये कर्मियो ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर काबू पाया. मोहनलालगंज व पीजीआई समेत भारी पुलिस मौके पर मौजूद रही.
मृतकों में दो बच्चे शामिल
पुलिस ने इस संदर्भ में बताया कि बस संख्या-UP17AT6372 बुधवार दोपहर 12:30 बजे बेगूसराय, बिहार से दिल्ली के लिए चली थी. रात में 12 बजे गोरखपुर में सवारियों को बैठाया था. गुरुवार सुबह करीब 5 बजे कटे भीट गांव के पास लखनऊ आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर उसमें आग लग गई. बस में पर्दे लगे थे. इससे आग तेजी से भड़क गई. यात्री आग में फंस गए.
मृतकों की पहचान- .लख्खी देवी पत्नी अशोक मेहता उम्र करीब 55 साल , सोनी पुत्री अशोक महतो उम्र करीब 26 वर्ष , देवराज पुत्र रामलाल उम्र करीब 3 वर्ष , साक्षी कुमारी पुत्री रामलाल उम्र करीब 2 वर्ष के तौर पर हुई है. मृतकों में से एक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.