‘अब किडनी से भी तेल निकालकर दें क्या’, राम मंदिर और बाबरी मस्जिद का जिक्र कर बोले आकाश आनंद

# ## UP

(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और बसपा सुप्रीमो मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनंद ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. इसी बीच आकाश आनंद ने  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान आकाश आनंद ने अलीगढ़ से बसपा प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय के लिए वोट मांगे. इस दौरान चुनावी सभा में आकाश आनंद ने कहा कि राम मंदिर में भी तेल चढ़ाना पड़ता है, अब किडनी से भी तेल निकालकर दें क्या.

इसके साथ ही बसपा नेता आकाश आनंद ने कहा कि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बना है, क्रेडिट बीजेपी सरकार लेती है. अगर तुमने ही बनवाया है तो बावरी मस्जिद भी बनवा दीजिए तब हम मानेंगे. इसके साथ ही बसपा नेता आकाश आनंद ने विपक्षियों को दुश्मन और बहरूपिये बताकर तंज कसा. 2024 के लोकसभा चुनाव में पहले लगातार बसपा सियासत में अपना रुतबा बरकरार रखने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. इसको लेकर लगातार अपने प्रत्याशियों का मनोबल बसपा के द्वारा बढ़ाया जा रहा है, जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की जा सके.

अलीगढ़ के निजी गेस्ट हाउस में बसपा प्रत्याशी हितेन्द्र उपाध्याय उर्फ बंटी भईया के चुनाव प्रचार के लिए आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान आकाश आनंद ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा जो लोग 10 सालों से सत्ता में उन्होंने सिर्फ गरीब को गरीब बनाने का काम किया है. बहन जी ने अपनी पूरी जिंदगी कांशीराम जी के रास्ते पर चलकर बीएसपी को आगे बढ़ाया और राजनीतिक ऊर्जा समाज को देने का काम किया है. यही कारण है उत्तर प्रदेश में चार बार बीएसपी से चार बार बहन जी मुख्यमंत्री बनीं, यह सब जनता का ही समर्थन था जो बहन जी को सफलता दिलाई.

आकाश आनंद ने कहा कि हमारे समाज का ध्यान भटकाने के लिए राशन दिया गया, अगर  मुफ्त में 80 करोड़ जनता राशन ले रही है तो आधी से ज्यादा जनता बेरोजगार है. हमारे देश पर हर रोज कर्ज बढ़ रहा है, 2 हजार करोड़ बाहर से कर्ज लेकर हमें दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2014 में 400 का सिलेंडर था अब 1100 का सिलेंडर है. ये राम मंदिर और बुलडोजर की बात करेंगे रोजगार की बात नहीं करेंगे.