‘ईवीएम से बीजेपी को हराएंगे फिर EVM हटाएंगे’, अखिलेश यादव बोले- ये संविधान बचाने का चुनाव

# ## UP

(www.arya-tv.com)  लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बीजेपी पर हमलावर हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कभी हुआ था समुंदर मंथन अब संविधान मंथन है. ये संविधान बचाने का चुनाव है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम से बीजेपी को हराएंगे फिर ईवीएम हटाएंगे.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि 400 पार की बात करने वाली बीजेपी में घबराहट है, कोई सोच नहीं सकता था सीएम भी जेल चला जाएगा, सीएम केजरीवाल को जेल भेज दिया. वहीं उन्होंने कहा कि जब किसान खुशहाल होगा तब देश विश्व गुरु बनेगा. इसके अलावा पश्चिमी यूपी में क्षत्रिय समाज के आंदोलन पर अखिलेश यादव ने कहा कि खुशी है क्षत्रिय समाज अपने मान सम्मान को लेकर आगे चल रहा है, क्षत्रिय जब ठान लेते हैं तो करते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि पगड़ी के सम्मान की बात है, गुजरात में पगड़ी हटाई गई, बीजेपी जानबूझकर अपमान कर रही है. गुजरात का क्षत्रिय बीजेपी के खिलाफ खड़ा हुआ और फिर राजस्थान का अब पश्चिम में हवा चली है जो पूरब तक जाएगी. जो हमारी पार्टी छोड़कर गए उन्हें सुरक्षा दी जा रही है और हमारी सिक्योरिटी कम की. इसके साथ ही उन्होंने पेपर लीक मामले पर कहा कि यूपी और हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और पेपर आउट कराने वाले बीजेपी के लोग हैं.

सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि पश्चिमी यूपी में माहौल बदला हुआ है, उनके नेताओं के स्टेटमेंट सुन लो. हम 79 सीट जीतेंगे और एक सीट पर लड़ाई है. वहीं उन्होंने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को सपोर्ट करने के सवाल पर कहा ये राजनीति है बीजेपी पीछे से हाथ मिला लेती है जो सपा को नुकसान पहुंचाएगा उन सबको  बीजेपी सुरक्षा दे रही है.