सिर्फ कॉलिंग वाले ग्राहकों के लिए BSNL लेकर आई धांसू प्लान, वैलिडिटी भी मिलेगी लंबी

Technology

(www.arya-tv.com) देश में करोड़ों ऐसे मोबाइल यूजर्स हैं, जो सिर्फ कॉलिंग के लिए अपना फोन यूज करते हैं. इनमें फीचर फोन यूजर भी शामिल हैं. सरकारी कंपनी BSNL ऐसे ग्राहकों के लिए एक शानदार पेश कर रही है. इस प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लंबी वैलिडिटी का फायदा उठा सकते हैं. इसमें कोई मोबाइल डेटा नहीं मिलता है. आइये इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं.

BSNL का 439 रुपये का प्लान

BSNL अपने 439 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती है. इसके साथ यूजर्स को तीन महीने यानी 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा कंपनी इस प्लान के साथ 300 फ्री SMS भी देती है. यह प्लान उन लोगों के बेहद काम आ सकता है, जो अपने नंबर का सिर्फ कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं. साथ ही यह फीचर फोन यूज करने वाले ग्राहकों के लिए शानदार ऑप्शन है. ये ग्राहक अपने फोन में डेटा यूज नहीं कर पाते हैं, ऐसे में अब उन्हें डेटा के लिए अतिरिक्त पैसे चुकाने की जरूरत नहीं होगी.

लंबी वैलिडिटी भी राहत

आजकल महंगे रिचार्ज लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा रहे हैं. ऐसे में अगर कोई ग्राहक बिना ज्यादा पैसा दिए अपने नंबर को एक्टिवेट रखना चाहता है तो 90 दिनों की वैलिडिटी वाला यह प्लान उनके काम आ सकता है.

अन्य कंपनियों को भी लाने पड़ेंगे वॉइस ओनली प्लान

BSNL की तरह अन्य कंपनियों को भी जल्द ही वॉइस ओनली प्लान लाने पड़ेंगे. इन प्लान में यूजर्स से केवल कॉलिंग और SMS के लिए पैसे लिए जाएंगे. पिछले महीने टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने सभी कंपनियों को वॉइस ओनली प्लान लाने का आदेश दिया था. अब कंपनियां अपने प्लान में मोबाइल डेटा देकर अतिरिक्त पैसे नहीं ले सकेंगी. इसका असर देश के करीब 15 करोड़ 2G यूजर्स पर होगा, जो अपने प्लान में डेटा के पैसे नहीं देना चाहते.