बिजनौर स्थित रॉयल सिटी के निवासी और आर्य टीवी न्यूज़ के पत्रकार डॉ अनिल त्रिपाठी के घर के बाहर खड़ी उनकी कर का कांच कल रात स्कूटी सवार दो अज्ञात पत्थरबाजों ने तोड़ दिया और फरार हो गए सीसीटीवी फुटेज देखकर नहीं लगता कि यह काम चोरी की नीयत से किया गया था साफ तौर पर जाहिर है कि उनका उद्देश्य गाड़ी को नुकसान पहुंचना था
रात 12:20 पर हुई इस घटना की जानकारी पत्रकार ने बिजनौर पुलिस को डायल 112 के माध्यम से दिया जिस पर एक पुलिस वाला घटनास्थल पर आया और चौकी पर एफआईआर दर्ज करने की हिदायत देकर वापस चला गया
अनिल त्रिपाठी के घर पर जो सीसीटीवी कैमरा लगा है उसकी फुटेज देखने पर पता लगता है कि दो बदमाश एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर घटनास्थल पर पहुंचे वे अपने साथ एक बड़ा पत्थर लेकर आए थे एक बाइक सवार गाड़ी मोड़ कर खड़ा रहा और दूसरे ने जिसने वुडी कप लगाई हुई थी पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया और भाग कर गाड़ी पर बैठकर फरार हो गया पुलिस न तो सीसीटीवी फुटेज देखने की जरूरत समझी और ना ही आसपास के घरों के कैमरा की जांच की जरूरत महसूस की पुलिस की संवेदनशीलता की यह लापरवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है