मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर सियासत तेज, बीजेपी बोली- ‘सपा का अपराधियों से पुराना नाता’

# ## UP

 लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी की व्यापार शाखा के अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तार के बाद प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया. सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल सपा में आरोप प्रत्यारोप तेज हो गया है.

सपा ने सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट कर लखनऊ पुलिस से मांग की कि अगर मनीष जगन द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है, जिससे अशांति और हिंसा की स्थिति उत्पन्न होती है तो वह पोस्ट लखनऊ पुलिस साझा करे. अन्यथा निराधार बातों से विपक्ष के नेताओं का शोषण बंद करें.

‘सपा का अपराधियों से पुराना नाता’
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा,”जब भी अपराधियों पर कार्रवाई होती है, तब समाजवादी पार्टी हमलावर हो जाती है.” राकेश त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी का अपराधियों के साथ बहुत पुराना नाता है. जब भी पुलिस कार्रवाई करती है, सपा के पेट में दर्द होता है.”

मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तार की सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “राजनीति, जाति और मजहब के आधार पर गिरफ्तारियां सिर्फ सपा और बीएसपी के सरकार में होती थी.” उन्होंने दावा किया कि “आज बीजेपी की सरकार में प्रदेश में किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जा सकता है. कोई अगर दोषी है तो वह बचकर जाने नहीं पाएगा. ऐसे में जिसने गुनाह किया है, उसके गुनाह का हिसाब होकर रहेगा.”

बीजेपी प्रवक्ता के गंभीर आरोप
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत विपक्ष के अन्य नेताओं के घरों के सामने पुलिस तैनात होने और बैरिकेड्स लगाने के सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “इससे पहले भी जब समाजवादी पार्टी के नेता की गिरफ्तारी की गई थी, तब अखिलेश यादव ने डीजीपी ऑफिस में पहुंचकर बहुत दबाव बनाने की कोशिश की थी.”