ब्रिटेन जाने वालों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन जरूरी होने से पर्यटन को धक्का

International

(www.arya-tv.com)कोरोनावायरस का जब तक दुनिया से खात्मा नहीं हो जाता, तब तक सभी देश इस वायरस से बचाव के लिए नए-नए कदम उठाते रहेंगे, ताकि इस वायरस से निजात मिल सके। ब्रिटेन ने कोरोनावायरस के इस दौर में यात्रियों के आने-जाने के रास्ते तो खोल दिए, लेकिन सख्त नियमों के साथ, ताकि कोरोना के मामलों में और बढ़ोतरी नहीं हो सके। इससे पर्यटन को पटरी पर लाने की कोशिश को धक्का लगेगा।ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से छूट दिये जाने के तहत सभी यात्रियों को एक ऑनलाइन लोकेटर फार्म भरना होगा, जिसमें वे अपना कॉन्टैक्ट नम्बर और यात्रा की जानकारी देंगे। साथ ही वे इस फॉर्म में पता भी देंगे, जहां वे दो हफ्तों तक क्वारंटाइनमें रहेंगे।

कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को 1000 ब्रिटिश पाउंड का जुर्माना चुकाना होगा। पुलिस को नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए उचित बल प्रयोग की इजाजत दी गई है। क्वारंटाइन में रहने वाले यात्री नियमों का सख्ती से पालन करेंगे।