प्रयागराज में दो छात्रावास के छात्रों के बीच हुई मारपीट:विश्वविद्यालय के बाहर बरसे ईंट पत्थर

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच आए दिन कैंपस से लेकर कैंपस के बाहर तक बवाल होता रहता है। जिसमें बहुत सारे छात्रों के ऊपर मारपीट को लेकर एफआईआर भी दर्ज होता है। कई मामले ऐसे होते हैं। जिनमें सीनियर छात्रों के दखल से समझौते भी हो जाते है।

वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने शाम 5 बजे सर सुंदर लाल छात्रावास और केपीयूसी छात्रावास के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुआ। देखते ही देखते बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों छात्रावास के छात्र लाठी डंडे और ईंट पत्थर लेकर सड़क पर आ गए। जहां दोनों तरफ से खूब ईंट पत्थर बरसाए गए।

पत्थर बाजी को देख लोगों में अफरा तफरी मच गया

छात्र इतने उग्र दिखे कि सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को भी नहीं देख रहे थे। लगातार दोनों तरफ से पत्थर बाजी हो रहा था। पत्थर बाजी को देख लोगों में अफरा तफरी मच गया। वहीं सड़क के पटरी पर दुकान लगाने वाले लोग अपनी दुकानें बंद करके चले गए। सड़क पर छात्र ही छात्र दिख रहे थे। लगभग आधे घंटे तक पूरा बवाल चला। जहां कर्नलगंज थाने से पुलिस के आने पर सभी छात्र अपने-अपने छात्रावास में चले गए। फिलहाल अभी माहौल शांतिपूर्ण है।

दोपहर में भी छात्रों के बीच हुई थी मारपीट

वहीं दोपहर में भी छात्रसंघ भवन के बाहर सड़क पर कुछ छात्र एक लड़के की पिटाई किए थे। जिससे छात्र को गंभीर चोट आई है। वहीं कुछ लोगों ने पीड़ित लड़के को एम्बुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए बेली हॉस्पिटल ले गए।

गर्ल्स हॉस्टल के बाहर लड़कियों के साथ करता था बदसलूकी

छात्रों ने बताया कि ये लड़का आए दिन गर्ल्स हॉस्टल के बाहर लड़कियों के साथ बदसलूकी करता है। कई बार समझाने पर भी नहीं माना, तो ये कदम उठाना पड़ा। वहीं पीड़ित छात्र अपना नाम सुमित अरोरा बताया। अपने आप को विश्वविद्यालय का छात्र भी बताया। वहीं अन्य छात्रों ने बताया कि लड़के की मानसिक स्थिति सही नहीं है। वह आए दिन इसी तरह की गलत हरकत करता रहता है। कई लोगों ने यह भी बताया कि वह इससे पहले भी कई लड़कियों के साथ बत्तमीजी कर चुका है। फिलहाल अभी मामला शांतिपूर्ण है।