(www.arya-tv.com)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से भी उन्हें ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लता मंगेशकर, रजनीकांत, आमिर खान, अजय देवगन, सलमान खान, संजय दत्त, अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी, सुभाष घई, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख समेत अन्य कई कलाकारों ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है।
अनुपम खेर ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। प्रभु आपको लंबी एवं स्वास्थ्य आयु प्रदान करे। यही मेरी भगवान से प्रार्थना है। जय हिंद।’ वरुण धवन ने लिखा कि युवाओं को आपसे बहुत प्यार और उम्मीदें हैं।
शिल्पा शेट्टी ने लिखा- आपको मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम
पीएम को बधाई देते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 70वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके लिए ज्यादा ताकत, ढेर सारी खुशियां, सकारात्मकता और इन सबके ऊपर अच्छे स्वास्थ्य की कामना। आपको और शक्ति मिले सर। आपको मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम।’
अनिल कपूर बोले- आप जो भी करते हैं देशहित में करते हैं
अनिल कपूर ने लिखा, ‘हमारे माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। वे जो कुछ भी करते हैं, उसमें वे देश के हित और उसके लोगों के हित के बारे में सर्वश्रेष्ठ सोचते हैं। अभी और हमेशा आपकी सेवा के लिए धन्यवाद मोदीजी।’