- पीएम मोदी के जन्म दिवस पर किया हवन पूजन
बन्थरा,लखनऊ! आत्मनिर्भर, अखण्ड, विकसित, शक्तिशाली, विश्व गुरु भारत निर्माण की परिकल्पना को साकार करने हेतु निस्वार्थ भाव से अपना सम्पूर्ण जीवन माँ भारती के चरणों में समर्पित करने का काम हम सभी कार्यकर्ताओं के आदर्श एवं 130 करोड़ देशवासियों के गौरव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है।
उक्त बातें आज यू०पी०सी०एल०डी०एफ० के चेयरमैन एवं उ०प्र० भा०ज०पा० के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने लखनऊ में कानपुर रोड पर बंथरा के संकटमोचन श्रीहनुमान मंदिर प्रांगण में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 70वें जन्म दिवस पर उन्हें दीर्घायु, सदैव स्वस्थ रहने की कामना हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए आयोजित हवन, पूजन एवं आरती कार्यक्रम में शामिल होकर कही।
तिवारी ने देश के प्रधानसेवक मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनायें एवं बधाई देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर, नये, विकसित भारत का निर्माण, जम्मू-कश्मीर से धारा- 370, 35ए को पूर्ण रूप से हटाने, सीमा पर आतंकवाद और देश की एकता तथा अखंडता से खिलवाड़ करने वाले पड़ोसी देश चीन व पाकिस्तान को उन्ही की भाषा में माकूल जवाब देने का काम मोदी जी के नेतृत्व में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान 68 दिनों के लाकडाउन में देश का कोई भी गरीब, किसान, असहाय, बेसहारा, निर्धन, बुजुर्ग भूखे पेट नही सोया है सबकी चिंता करते हुए सबको मुफ्त में राशन, गैस और डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में प्रति माह पाँच-पाँच सौ रुपये देने का श्री मोदी जी के नेतृत्व में किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा नेता रामचन्दर सिंह राठौर”चन्दर”, वरिष्ठ व्यापारी शिवकुमार तिवारी”पप्पू”, संजीव अवस्थी, भाजपा जिला प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह”पिंकू”, कमल किशोर शुक्ला, शीतला बक्श सिंह, मुकेश तिवारी”पिंटू”, संगम त्रिवेदी, आचार्य आशीष मिश्रा,पंकज तिवारी उपस्थित थे