(www.arya-tv.com)अक्षय कुमार अपने करियर की शुरुआत से ही एक साल में कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं और ऐसा कम ही होता है कि वे किसी फिल्म को साइन करने के बाद उससे बाहर हो जाएं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने जैकी भगनानी के बैनर तले मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही एक फिल्म से किनारा कर लिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें यह फैसला अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते लेना पड़ा। कहा यहां तक जा रहा है कि इस अनाम लाइट हार्टेड कॉमेडी फिल्म के लिए राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर को कास्ट कर लिया गया है, जो इसी साल फ्लोर पर आएगी। बात अक्षय की करें तो वे फिलहाल, पहले से साइन किए हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में व्यस्त हैं। उनकी लगभग 10 फिल्में कतार हैं, जो अगले 2-3 साल में पर्दे पर आ जाएंगी।
2. एक दशक के बाद पर्दे पर लौटेंगे फरदीन, ‘नो एंट्री’ की सीक्वल हो सकती है कमबैक फिल्म
एक दशक से फिल्मों से दूरी बनाए हुए फरदीन खान बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कमबैक फिल्म ‘नो एंट्री’ की सीक्वल हो सकती है। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात के संकेत डायरेक्टर अनीस बज्मी ने दिए। उन्होंने कहा, “फरदीन ने मुझसे पूछा क्या करना है। मैंने जवाब दिया कि मैं ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की शुरुआत का इंतजार कर रहा हूं। इस पर उसने भी कहा कि शुरू करते हैं। हम प्रोड्यूसर बोनी कपूर का इंतजार कर रहे हैं।” बज्मी के मुताबिक, उन्होंने स्क्रिप्ट लिख ली है। लेकिन फिल्म फ्लोर पर कब आएगी, यह बोनी कपूर ही बता सकते हैं। आखिरी बार फरदीन ‘दूल्हा मिल गया’ में दिखाई दिए थे, जो 2010 में रिलीज हुई थी।
3. नई जर्नी के लिए तैयार कंगना रनोट, मार्च में फ्लोर पर आ जाएगी उनकी फिल्म ‘तेजस’
रजनीश घई के निर्देशन में ‘धाकड़’ की शूटिंग पूरी करने के बाद कंगना रनोट अगली फिल्म ‘तेजस’ के शूट में लग गई हैं, जिसका डायरेक्शन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं। शनिवार को कंगना को ‘तेजस’ की टीम के साथ महबूब स्टूडियो में देखा गया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “नई जर्नी की शुरुआत। ‘तेजस’ की टीम के साथ लुक टेस्ट। इस वसंत मेरे जन्मदिन के महीने में फ्लोर पर जा रही है।” कंगना 23 मार्च को 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। उनके अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पिछले दिनों ही उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ 23 अप्रैल को रिलीज होगी, जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। जबकि ‘धाकड़’ 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी।
4. अर्जुन-रकुल की फिल्म का नाम ‘सरदार का ग्रैंडसन’, इसी गर्मी पर्दे पर हो सकती है रिलीज
लंबे समय से चर्चा थी कि अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह साथ में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं। अब इस फिल्म के टाइटल का ऐलान कर दिया गया है। OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही यह फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ नाम से बन रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म में नीना गुप्ता सरदार की भूमिका में दिखेंगी, वहीं अर्जुन कपूर उनके ग्रैंडसन के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में अदिति राव हैदरी नीना की जवानी की भूमिका और जॉन अब्राहम उनके पति के रोल में दिखाई देंगे। काश्वी नायर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट अभी आनी बाकी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि यह इसी साल गर्मी के मौसम में पर्दे पर आ जाएगी।