वाराणसी के 84 गंगा घाटों पर नाव संचालन ठप:सुरक्षा मानकों को लेकर पुलिस की सख्ती

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  वाराणसी के 84 गंगा घाटों पर आज नाव संचालन ठप है। मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास के बैनर तले नाविक-मल्लाह समाज दशाश्वमेध घाट पर महापंचायत करेगा। उसके बाद नाव संचालन के संबंध में आगे का निर्णय लिया जाएगा।

वहीं, वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस का कहना है कि धारा-144 पहले से ही लागू है। कोई भी मीटिंग करने से पहले नियमानुसार उसकी अनुमति जरूर ले ली जाए। अन्यथा की स्थिति में धारा-144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पिछले हफ्ते श्रद्धालुओं की नाव पलट गई थी

आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी नाव बीते हफ्ते शीतला घाट के सामने गंगा में पलट गई थी। नाव ओवरलोड थी और उसका एक पटरा फट जाने के कारण उसमें पानी भर गया था।

इसके बाद जल पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस ने सुरक्षा मानकों को लेकर नाविकों पर सख्ती करनी शुरू की। कहा जा रहा है कि पुलिस की सख्ती को लेकर नाविक समाज के लोग नाराज हैं। इसी वजह से उन्होंने महापंचायत का आयोजन किया है।

चाहें तो पुलिस-प्रशासन के अफसर भी आ जाएं

मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास के प्रमोद माझी ने कहा कि सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए हमारे समाज के लोग दशाश्वमेध घाट पर 10 बजकर 30 मिनट पर आ रहे हैं।

गंगा में छोटी-बड़ी तकरीबन 1500 नाव चलती है। पंचायत में चाहें तो पुलिस और प्रशासन के अफसर भी शामिल हो सकते हैं। बैठक में जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसके आधार पर आगे काम किया जाएगा।