अरविंद केजरीवाल के बयान पर भाजपा का पलटवार, बोली- भ्रष्‍टाचार की नदी बह रही

National

(www.arya-tv.com) राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की मेगा रैली को संबोधित किया। इस दौरान दिए गए सीएम केजरीवाल के एक बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पलटवार किया है। आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक केजरीवाल के ‘100 मनीष सिसोदिया और 100 सत्‍येंद्र जैन’ वाली टिप्‍पणी पर दिल्‍ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर केजरीवाल के पास सैकड़ों सिसोदिया और जैन हैं, तो इसका मतलब है कि भ्रष्टाचार की नदी पूरी आप में बह रही है।

बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन ने दिल्ली को लूटा और मनीष सिसोदिया ने न सिर्फ युवाओं को नशे में धकेला, बल्कि करोड़ों का घोटाला भी किया। दिल्‍ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर उनके सैकड़ों सिसोदिया और जैन हैं तो इसका मतलब है कि भ्रष्टाचार की नदी पूरी पार्टी [आप] में बह रही है। मनीष सिसादिया को; जो उस समय दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री थे, 2021- 22 के लिए रद्द की जा चुकी शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में फरवरी में गिरफ्तार किया गया था, जबकि जैन को पिछले साल मई में मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।

आप नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी का मकसद दिल्ली में हो रहे काम को रोकना है। केजरीवाल ने महारैली में कहा था कि ‘… लेकिन हमारे पास 100 सिसोदिया और 100 जैन हैं। वे अच्छा काम जारी रखेंगे। रामलीला मैदान में आयोजित महारैली को संबोधित करते हुए दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा था।

सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्‍ली अध्‍यादेश का विरोध करने वाला पहला राज्‍य है। यह अध्‍यादेश कहता है कि मुझे लोकतंत्र स्‍वीकार नहीं है। अगर दिल्ली के लोगों के अधिकारों को छीनने वाले इस अध्यादेश का विरोध नहीं किया गया तो राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे अन्य राज्यों के लिए भी इसी तरह के अध्यादेश लाए जाएंगे। दिल्ली सरकार द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है।