राहुल गांधी को भाजपा सांसद का जवाब, कहा- एक सज्जन जिनकी जमानत जब्त हो गई

National

(www.arya-tv.com) आज संसद की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए लोकसभा में कहा कि मैं अमेठी की सांसद होने के नाते भी राष्ट्रपति जी अभी भाषण पर कुछ कहना चाहती हूं।

उन्होंने कहा कि एक सज्जन जिनकी अमेठी के 4 विधानसभा में जमानत तक जब्त हो गई। उन्होंने हमारे महान प्रधानमंत्री जी के बारे में कुछ टिप्पणी की है, मैं प्रधानसेवकके प्रति धन्यवाद देना चाहती हूं कि नारी सशक्तिकरण के लिए उन्होंने कितना कुछ किया है।

13 करोड़ से ज्यादा लोगों का इलाज हुआ: स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कहा कि आयुष्मान भारत के तहत 31 करोड़ महिलाओं की स्क्रीनिंग आयुष्मान भारत के तहत हुई। जिसमें से 13 करोड़ से ज्यादा लोगों का इलाज हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि एक अचंभित करने वाला नजारा और है, फुर्सतगंज जहां पर परिवार से संबंधित एकेडमी है, जमीन सरकार की है, लेकिन वहां पर सरकारी जमीन पर राहुल-प्रियंका के नाम से हॉस्टल बना दिया।

30 साल से अमेठी की जनता बार-बार कह रही थी कि मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा, लेकिन अगर आप अमेठी जाएंगे तो पाएंगे कि मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन पर इस एक परिवार ने अपने लिए गेस्ट हाउस बना लिया है।