पुलवामा हमले की बरसी पर 14 फरवरी को होगा राष्ट्रीय बलिदान सम्मान समारोह

# ##

(www.arya-tv.com) बलिदानियों की भूमि कहे जाने वाले मुरैना के तरसमा गांव में पुलवामा आतंकी हमले की बरसी के दिन 14 फरवरी को राष्ट्रीय बलिदान सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

आयोजन में भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव,रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान सहित कई बलिदानियों के स्वजनों ने शामिल होने की स्वीकृति दे दी है। आयोजन की तैयारी मेंं गांव के हर परिवार से लेकर सेना में पदस्थ गांव के जवान भी तन, मन, धन से जुटे हैं।

गौरतलब है कि 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान बलिदान हुए थे। इनकी याद में पोरसा तहसील के तरसमा गांव स्थित पंडित रामप्रसाद बिस्मिल ग्राउंड में समारेाह का आयोजन किया जाएगा।

इसमें बलिदानी भगत सिंह के प्रपौत्र यादवेंद्र सिंह, पंडित चंद्रशेखर आजाद के प्रपौत्र अमित आजाद, अशफाक उल्ला खान के नवासे अशफाक खान, सुखदेव थापर, राजगुरु और पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के स्वजन भी शामिल होंगे। इनके अलावा तरसमा के 15 बलिदानियों के परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान वीररस और देशभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रीय कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।