केरल में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए ने खोला राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा

National

(www.arya-tv.com) भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए ने राज्य में वामपंथी सरकार के कथित कुशासन के विरोध में सोमवार को केरल सचिवालय के चार में से तीन गेटों का घेराव किया।

सुबह करीब छह बजे से ही सचिवालय के तीन गेटों के बाहर सैकड़ों भाजपा समर्थक जमा हो गए। प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी। इसके अलावा कार्यालय जाने वालों और स्कूली बच्चों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात को डायवर्ट कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा भी प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे। वहीं, तिरुवनंतपुरम में सचिवालय के मुख्यमंत्री सम्मेलन हॉल में केरल के सीएम पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है।

बता दें, सर्वदलीय बैठक रविवार को राज्य में एक धार्मिक सभा में हुए विस्फोटों के मद्देनजर बुलाई गई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 50 लोग घायल हो गए थे। सर्वदलीय बैठक सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री सम्मेलन कक्ष में सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई।