यूपी का यह नगर निगम महिलाओं के लिए बना रहा 100 कमरों वाला हॉस्टल, ये सुविधाएं होंगी विकसित

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)गोरखपुरः नगर निगम वार्ड और शहर की सुविधा को बेहतर करने के लिए नए काम और नए प्रस्ताव लाते रहता है. नगर निगम शहर के साथ सफाई से लेकर वार्ड के गंदगी तक के लिए कार्यरत है. लेकिन वही अब निगम एक ऐसी पहल करने जा रहा है. जिसके जरिए खास करके महिलाओं की बड़ी मदद होगी. बाहर से पढ़ने आई छात्रा हो या कर्मचारी के रूप में महिला इन सब के लिए, नगर निगम जल्दी महिला छात्रावास का निर्माण करेगा जिसके जरिए इन्हें बड़ी राहत मिलेगी.

गोरखपुर नगर निगम अब नई पहल के जरिए महिलाओं का विशेष ध्यान रखेगा. जल्द ही गोरखपुर में महिला छात्रावास का निर्माण किया जाएगा. दूसरे जिले से शहर में पढ़ाई करने आने वाली छात्रा हो या काम करने वाली महिला, इन सब की मदद होगी. नगर निगम इस छात्रावास का निर्माण सहारा स्टेट के पास नगर निगम की 3200 वर्ग मीटर की जमीन पर करेगी. वही नगर निगम के इस छात्रावास में करीब 100 लोगों की क्षमता होगी. जिसे रेंटल मोड़ के जरिए अलॉट किया जाएगा. इसके साथ ही वहां सुरक्षा और कई तरह की सुविधा महिला और छात्राओं को दी जाएगी.

इतने बेड की होगी सुविधा
वहीं नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि, सहारा स्टेट के पास इस महिला छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें 100 महिलाओं के लिए यह हॉस्टल तैयार होगा. इसके साथ ही यह पूरा प्रोजेक्ट राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनेगा. वही हॉस्टल में 60 फ़ीसदी सिंगल और 40 फ़ीसदी डबल सीटर होंगे. इसके साथ ही छात्रावास में टॉयलेट, वॉशरूम, पार्किंग एवं ग्रीनबेल्ट का निर्माण कराया जाएगा. वही नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि, इसके लिए जल्द योजना बनाकर शासन को भेजा जाएगा.