2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति के लिए वाराणसी में लगा भाजपा नेताओं का जमावड़ा

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा हो रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं।

इसके बाद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी और प्रयागराज महाविद्यालय का उद्घाटन शाम करीब पांच बजे करेंगे। जबकि सामाजिक नेताओं से संवाद का दौर भी शाम सात बजे से चौधरी लॉन नरिया बीएचयू में आयोजित किया गया है।

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के तौर पर नड्डा का यह पहला वाराणसी दौरा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी अध्‍यक्ष का यह दौरा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मदृेनजर तैयारियों की रूपरेखा को तय करने के साथ ही प्रत्‍याशियों के चयन को लेकर भी रणनीति बनाने पर केंद्र‍ित रहेगा।

माना जा रहा है कि अब उत्‍तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों की तैयारी के लिए साल भर का ही मौका बचा है ऐसे में पार्टी के लिए प्रत्‍याशियों का चयन करना भी एक बड़ा कार्य होने की वजह से शीर्ष स्‍तर पर बैठक कर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और आम जनता से फीडबैक लिया जाएगा। इसी कड़ी में पीएम के संसदीय क्षेत्र में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर फीडबैक भी लेंगे और इसके बारे में पार्टी के शीर्ष नेताओं को भी अवगत कराया जाएगा।

राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा शाम को काशी क्षेत्र के नव-निर्मित कार्यालय का शुभारंभ करेंगे तो प्रयागराज कार्यालय का वर्चुअल माध्‍यम से उद्धाटन भी करेंगे। वहीं बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल सह‍ित चंदौली के सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय और अमेठी सांसद स्‍मृत‍ि ईरानी भी मौजूद होंगे।

तैयारियों को अंत‍िम रूप देने के लिए भाजपा प्रदेश सह-प्रभारी सुनील ओझा, प्रदेश सह-संगठन महामंत्री भवानी स‍िंह, काशी क्षेत्र के प्रभारी व सांसद सुब्रत पाठक व क्षेत्रीय अध्‍यक्ष महेश चंद श्रीवास्‍तव भी रविवार सुबह से सक्रिय रहे।

पार्टी अध्‍यक्ष चुनावों की तैयारी के क्रम में जहां जीत का मंत्र देंगे तो वहीं काशी क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक को संबोधित कर रणनीति भी बनाएंगे। इस आयोजन में सोलह जिलों के पदाधिकारी व कार्य समिति सदस्य शामिल हैं। वहीं दूसरे सत्र में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष काशी क्षेत्र के सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्य व महापौर से भी संवाद कर उनका फीडबैक लेंगे और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।