मेरठ मंडल के गंगा किनारे वाले शहरों में शुरू होगी गंगा आरती, इतने करोड़ से बदलेगी सूरत

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) आयुक्त सभागार में आयोजित मंडलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कमिश्नर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कमिश्नर ने गंगा किनारे के जनपदों में गंगा आरती शुरू कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही मंडल के जनपदों में तीन सौ करोड़ के बजट से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ मानकों का पालन करने के भी निर्देश दिए। इससे शहर के साथ ही गांव का भी सुंदरीकरा होगा।

समीक्षा बैठक में कमिश्नर अनीता सी मेश्रम ने आइजीआरएस एवं विकास कार्यो में रैंकिंग में सुधार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही गंगा किनारे के जनपदों में गंगा आरती शुरू कराने के लिए भी कहा। सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव कम होने पर नाराजगी जताई और सख्ती से इसमें सुधार करने को कहा। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित 80 परियोजनाओं में से 27 कार्य पूर्ण होने को लेकर भी समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान सामने आया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मंडल के सभी जनपदों में सड़क निर्माण के लिए तीन सौ करोड़ स्वीकृत हुए हैं। इनमें से छह सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बैठक में कमिश्नर ने एक मार्च से कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विद्यालय खोलने के लिए कहा। उधर, उप निदेशक समाज कल्याण के बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ गाजियाबाद अस्मिता लाल, बुलंदशहर अभिषेक पांडेय, गौतमबुद्धनगर अनिल कुमार सिंह, हापुड़ उदय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मंडलीय टीम करेगी निर्माण कार्यो की जांच : नगर निगम और नगर निकाय में 50 लाख से अधिक के बजट से हो रहे निर्माण कार्यो की जांच के लिए कमिश्नर अनीता सी मेश्रम ने सभी निकायों को निर्देशित किया है।

बैठक में रखा रिपोर्ट कार्ड

संयुक्त विकास आयुक्त डा. आरके गौतम ने बताया कि मंडल में सामुदायिक शौचालय का लक्ष्य 1981 है और 1721 का निर्माण किया जा चुका है। आपरेशन कायाकल्प अंतर्गत 7879 संपत्तियों में से 6644 संपत्तियों का कायाकल्प कराया गया है। पंचायत भवनों के निर्माण में 723 लक्ष्य के सापेक्ष 109 का निर्माण हो चुका है।