(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार देर रात बदायूं रोड पर कार सवार भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल की बाइक से जा रहे दो युवकों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर भाजपा नेता ने रिवॉल्वर से फायर कर दिया। इससे सुभाषनगर की इफको कॉलोनी में रहने वाले बाइक सवार हितेश गोली लगने से घायल हो गए।
गोली उनकी कमर में लगी है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।