आर्यकुल कॉलेज में मनाई गई ‘बाबा साहब’ डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती

# Education Lucknow UP

(www.arya-tv.com) बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज ‘बाबा साहब’ डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस समारोह में आर्यकुल कॉलेज की दो अन्य साखाएं आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च रायबरेली, व आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च सीतापुर मौजूद रहा।

इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने ‘बाबा साहब’ डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र देश भारत के संविधान के निर्माण में अपना अहम योगदान दिया था। उन्होंने न सिर्फ देश के संविधान का निर्माण किया, बल्कि समाज में सभी को समान अधिकार दिलाने में कई लड़ाई भी लड़ी। डाॅ. सशक्त सिंह ने आगे कहा कि देश सदैव बाबा साहब के योगदान को याद करता रहेगा और उनके दिखाये हुए रास्तों पर चलता रहेगा।

वहीं, इस दौरान आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के ग्रुप रजिस्टर सुरेश तिवारी, फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, पत्रकारिता विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, एन.के. अग्रवाल, अब्दुल रबखान, सहित अन्य शिक्षकगण व सहायक कर्मचारी उपस्थित रहें और उन्होंने ‘बाबा साहब’ डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।