सरोजनीनगर के युवा खिलाड़ी प्रदेश और देश का नाम पूरी दुनिया में करेंगे रोशन : डॉ. राजेश्वर सिंह

# ## Game Lucknow UP

(पंडित बृजेश कुमार मिश्रा)

(www.arya-tv.com) सरोजनीनगर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के लिए सरोजनीनगर विधायक द्वारा शुरू किया गया ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ अनवरत जारी है। इसके अंतर्गत चल रहे क्रिकेट चैंपियनशिप में सरोजनीनगर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ी पूरी मेहनत और लगन के साथ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस चैंपियनशिप के तहत निरंतर चल रहे लीग मैचों में टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है।

जय जगत पार्क में चल रहे क्रिकेट चैंपियनशिप (शहरी) में गुरुवार को अंडर 19 इंटर स्कूल के तहत पहला मुकाबला डीपीएस शहीद पथ और महा काली इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। मुकाबले में डीपीएस शहीद पथ ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महा काली इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 79 रन बनाएं। जवाब देने उतरी डीपीएस शहीद पथ ने 9.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 80 रन बनाएं। विनिंग टीम डीपीएस शहीद पथ के अभिषेक यादव को मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बेस्टमैन बनें जबकि ईशान श्रीवास्तव बेस्ट बॉलर चुने गए तो वहीं महा काली इंटर कॉलेज के श्रवन को बेस्ट ​फील्डर बनें और आशुतोष सिंह ने सर्वाधिक कैच लिए।

इसके बाद दूसरा मुकाबला अंडर 25 स्पोर्ट्स क्लब नीलमथा किंग वारियर और टीम कमलेश प्रसाद के बीच खेला गया। इसमें टीम कमलेश प्रसाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। नीलमथा किंग वारियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 99 रन बनाएं तो वहीं टीम कमलेश प्रसाद ने 8 ​विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी। मुकाबले में नीलमथा किंग वारियर के दीपक मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बॉलर बनें तो वहीं बेस्ट फील्डर और बेस्ट कैच टेकर प्रवीण चुने गए।

बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में चल रहे किक्रट चैंपियनशिप (ग्रामीण) के तहत पहला मुकाबला अंडर 25 स्पोर्ट्स क्लब बंथरा जायंट्स शिवपुरा और आजाद क्लब दरोगा खेड़ा के बीच हुआ। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंथरा जायंट्स ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजाद क्लब ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 116 रन बनाए। मुकाबले में आजाद क्लब के प्रिंस मैन ऑफ द मैच, प्रतीक बेस्ट फिल्डर और रोहित सर्वाधिक ज्यादा कैच टेकर बनें। इसके साथ ही बंथरा जायंट्स के तन्नू बेस्ट बैटर और आशुतोष बेस्ट बॉलर चुनें गए।

अंडर 25 स्पोर्ट्स क्लब का दूसरा मुकाबला हुल्ली खेड़ा क्रिकेट यूथ क्लब और बंथरा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हुल्ली खेड़ा यूथ क्लब ने 9.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 61 रन बनाएं तो जवाब में बंथरा क्रिकेट क्लब ने 3 विकेट खोकर मात्र 5.3 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर ​लिया। इस मुकाबले में बंथरा क्रिकेट क्लब के सोनू सिंह मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर बऊवा और रितिक सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी चुने गए। हुल्ली खेड़ा यूथ क्लब के श्यामू बेस्ट बैटर तो वहीं लबी सिंह बेस्ट फिल्डर बनें।

आपको बता दें कि सरोजनीनगर क्रिकेट चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश का होने वाला अभी तक का सबसे बड़ा चैंपियनशिप है जिसमे 170 से भी अधिक टीमें खेल रही हैं। डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है कि इसका उद्देश्य है युवाओं को खेल के ज्यादा अवसर उपलब्ध कराएं जाएं और मेरा विश्वास है कि यह सभी खिला​ड़ी निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में सरोजनीनगर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे।