नाका गुरुद्वारा के बैसाखी समागम में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Lucknow

लखनऊ। राजधानी के नाका हिंडोला स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा में चल रहे बैसाखी पर्व समागम में शुक्रवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे। उन्होंने बैसाखी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आलमबाग में बहुत जल्द ही भव्य खालसा चौक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बैसाखी समागम को संबोधित करते हुए कहा कि खालसा पंथ के नाम पर आलमबाग में खालसा चौक का निर्माण कार्य हो रहा है। सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हम सब परिवार के सदस्य हैं। राजनीति के कारण एकत्र नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार प्रदेश के विकास को रफ्तार दे रही है। जाति-धर्म की राजनीति से दूर सरकार विकास कर रही है। आप सबने प्रदेश सरकार को मिलजुल कर जनता की सेवा करने की ताकत दी है। इससे हमें काम करने की प्रेरणा मिली है। हम सब वाहेगुरु की कृपा से एकत्र हुए हैं। इस एकजुटता को बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बैसाखी का यह सुंदर पर्व सैदव मानवता का पाठ पढ़ाता है। नए दौर, नए युग की शुरूआत, सत्यता और कर्तव्यों के प्रति प्रेरित करता है। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक  एवं राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख गुरूद्वारा प्रबंधक  कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिहं बग्गा ने गुरू घर सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया । कमेटी अध्यक्ष ने सभी को बैसाखी पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम में कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौके पर शामिल हुए।