अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत 12 लोगों की मौत:बिना हेलमेट के थे बाइक सवार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  ल खनऊ में होली पर अलग अलग सड़क हादसों में दर्जन भर लोगों की मौत हो गई। इसमें से अधिकतर नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण जान गई। पड़ताल में सामने आया कि मरने वाले बिना हेलमेट के थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई के सिर में चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। विकासनगर, सरोजनीनगर, बंथरा, नगराम व गोसाईगंज इलाके में हुए सड़क हादसे में एक महिला और बुजुर्ग समेत 12 लोग जान गवां बैठे। त्योहार में मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

सांड से टकराए बाइक सवार दंपति, पति की मौत

विकासनगर सेक्टर- आठ निवासी बिजली विभाग के कर्मी जुनैद (37) सोमवार शाम को पत्नी राना को लेकर डॉक्टर को दिखाने ले गए थे। वह डॉक्टर को दिखाकर बाइक से लौट रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सांड से टकरा गई। दोनों लोग उछलकर सड़क पर गिर गए। जुनैद के सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं राना की हालत गंभीर बनी हुई है।

घर लौटते समय तेज रफ्तार वाहन ने युवती को मारी टक्कर

उधर, मड़ियांव निवासी विनीता सोनकर (39) अपनी दोस्त रूबी के साथ रहती थी। पुलिस के मुताबिक, विनीता ने इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रंग की दुकान लगाई थी। देर रात वह दुकान से लौट रहीं थीं। वह विकास नगर पहुंचीं ही थीं तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विनीता के पास से मिले मोबाइल से उनके भाई अवधेश को सूचना देकर अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से मजदूर की मौत

सरोजनीनगर इलाके में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मजदूर बुद्धिलाल (45) की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, उन्नाव के अजगैन निवासी बुद्धिलाल मंगलवार को काम पर सरोजनीनगर आया था। काम पर पैदल जाते समय एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गईं। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।

बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

गोसाईगंज में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से होली मिल कर लौट रहे बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गोसाईगंज के मोहारी कला निवासी बृजलाल उर्फ बिरजू (65) पेशे से किसान थे। बुधवार को वह होली मिलकर पैदल ही घर वापस लौट रहे थे। वह मोहारी कला हनुमान मंदिर के पास पहुंचे ही थे। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में पत्नी ब्रजरानी व तीन बच्चे हैं।

कार की टक्कर से दूधिए की गई जान

बंथरा इलाके में मंगलवार रात तेज रफ्तार कार सवार ने दूध देकर लौट रहे बाइक सवार लालाराम यादव (44) को टक्कर मार दी। हादसे में लालाराम मी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि बंथरा के कुरौनी गांव निवासी लालाराम यादव मंगलवार रात बाइक से दूध देने निकला था। वह दूध बांटकर बंथरा थाने के पास पहुंचा ही था कि तभी एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में लालाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार में पत्नी सुनीता व तीन बच्चे हैं।

नहर में गिरे बाइक सवार की मौत, दोस्त जख्मी

नगराम में तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर नहर में जा गिरे। हादसे में पीछे बैठे मनीराम (22) की मौके पर ही मौत हो गई। चालक इंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। नगराम के तमोरिया गांव निवासी होली के दिन बुधवार को मनीराम अपने दोस्त इंद्रपाल के साथ बाइक से समेसी बाजार जा रहे थे। वह समेसी के ईश्वरदीन खेड़ा गांव के पास पहुंचे ही थे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर नहर में जा गिरी। हादसे में पीछे बैठे मनीराम का सिर पुलिया से टकरा गया और वे नहर में गिर गए। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पानी से बाहर निकाला। मनीराम की मौत हो गई। इंद्रपाल का इलाज चल रहा है। आसपास के लोगों के मुताबिक, बाइक सवार नशे की हालत में थे।

पोल से टकराई बाइक, एक की मौत

बंथरा में बुधवार शाम को तेज रफ्तार बाइक सवार बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गए। हादसे में बाइक चालक विनोद कुमार (24) की मौत हो गई। वहीं साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, बंथरा के पिपहरी गांव निवासी विनोद कुमार अपने साथी अशोक के साथ होली मिलकर लौट रहे थे। वह बरकोता गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सरोजनीनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां इलाज के दौरान विनोद की मौत हो गई। वहीं अशोक का इलाज चल रहा है।

युवक ने हादसे में गंवाई जान

मानकनगर रेलवे स्टेशन के पास होली खेलने निकले एक युवक की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मानक नगर स्थित संगम विहार निवासी मोनू गुप्ता (30) बुधवार शाम को अपने परिचित के घर होली खेलने गया था। वहां से लौटते समय मानक नगर रेलवे स्टेशन कैंटीन के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल भेजवाया। वह चश्मे की दुकान चलाता था।

बर्थडे मनाने जा रहे छात्र की मौत

मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी अनुराग भास्कर (18) बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र था। भाई नितेश के मुताबिक, मंगलवार को उसके भाई का जन्मदिन था। वह अपने दोस्त अंशु के साथ अपना बर्थडे मनाने बाइक से जा रहा था। सीतापुर रोड नवीन गल्ला मंडी के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ट्रामा सेंटर भिजवाया, चिकित्सकों ने अनुराग को मृत घोषित कर दिया। उसके पिता विवेक भास्कर रेलवे में नौकरी करते हैं।

ड्राइवर की मौत पर छाया मातम

सुशांत गोल्फ सिटी स्थित शहीद पथ पर एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल कार ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, रायबरेली के इंदिरा नगर निवासी अभिषेक सिंह (32) रायबरेली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर का ड्राइवर था। होली पर वह अपने बैंक मैनेजर को कार से छोड़ने आया था। कार से वह वापस रायबरेली जा रहा था, वह शहीद पथ पहुंचा ही था तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल भेजवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाइक की भिड़ंत में चाट विक्रेता की मौत

विकास नगर निवासी पिंटू गुप्ता (32) बुधवार को होली खेलने के लिए कुर्सी रोड स्थित अपने ससुराल सरैया अपने दोस्त बब्लू और करण के साथ बाइक से जा रहा था। वह कुर्सी रोड पर पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रहे बाइक सवार से भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज के दौरान पिंटू की मौत हो गई। वहीं बब्लू और करण को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पप्पू चाट का ठेला लगाता था।

डिवाइडर से टकराए बाइक सवार की मौत

​​​​​​​गोसाईगंज के पहाड़नगर टिकरिया निवासी आशीष (23) बुधवार को दोस्त सुभाष के साथ अपनी मौसी के यहां मलहसेमऊ बाइक से गया था। वासप लौटते समय अहिमामऊ के पास पहुंचा ही था कि तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गंभीर रूप सो घायल आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। आशीष पेशे से मजदूर था।​​​​​​​