बरेली में पुलिस फोर्स का फ्लैग मार्च:शब ए बारात के मद्देनजर शहर में सुरक्षा कड़ी

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) होली और शब ए बारात को देखते हुए बरेली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं। जहां सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस फोर्स की ड्यूटी रहेगी। वही संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा। शुक्रवार रात में आईजी रेंज डॉ राकेश कुमार और डीआईजी बरेली अखिलेश चौरसिया ने पुलिस फोर्स के साथ शहर में पैदल मार्च किया। इसमें एसपी सिटी राहुल भाटी सभी सीओ और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

शहर की सुरक्षा कड़ी

आगामी त्योहार होली और शब -ए -बारात पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था को देखते हुए पटेल चौक, नोवेल्टी चौराहा, रोडवेज बस अड्डा, काली बाड़ी, श्यामतगंज बाजार, शाहू गोपीनाथ, आलम गिरीगंज, कुतुबखाना चौराहा, बिहारीपुर ढ़ाल, खलील तिराहा, जीआईसी चौराहा और बरेली कॉलेज रोड पर रात में पैदल मार्च किया। पैदल मार्च में शहर के सभी थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

डीआईजी/ एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की जहां जहां होलिका दहन है, वहां पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। जिन स्थानों पर जुलूस निकाले जाएं वहां थाना इंस्पेक्टर और सीओ खुद सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। रात बारात के कार्यक्रम को लेकर भी सभी स्थानों पर पर्याप्त फोर्स रहेगा। अधिकारियों ने दोनों ही समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की है।