‘बिग बॉस 17’ प्रोमो: खानज़ादी की इस हरकत पर बौखलाए मुनव्वर फारूकी, गुस्से में चिल्लाए- अबे चल

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) ‘बिग बॉस 17’ में आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। जो मुनव्वर फारूकी अब तक घर में शायरी करते और दूसरों के झगड़ों पर सबको समझाते नजर आते थे, वह अब गुस्से में दिखाई देंगे।

दरअसल 19 अक्टूबर के एपिसोड में मुनव्वर फारूकी और खानज़ादी यानी फिरोजा खान के बीच तगड़ी लड़ाई होगी। स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि बात ‘तू-तड़ाक’ तक पहुंच जाती है। मेकर्स ने Bigg Boss 17 के नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है।

इसमें फिरोजा खान, मन्नारा चोपड़ा से कहती हैं कि मुनव्वर उन्हें नेगेटिव दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। तभी वहां Munawar Faruqui आ जाते हैं और खानज़ादी को समझाते हैं। लेकिन खानज़ादी, मुनव्वर फारूकी को ताना मारकर उनके सामने डांस करने लग जाती हैं।

मुनव्वर फारूकी, खानज़ादी पर बरसे- अबे चल

इसी बात पर मुनव्वर फारूकी खुन्नस में आ जाते हैं। वह खुद पर किसी तरह काबू रखते हुए खानज़ादी को समझाते हैं कि वह उनसे तमीज से बात कर रहे हैं, इसलिए ढंग से बात करें। लेकिन खानज़ादी नहीं रुकतीं। वह मुनव्वर से कहती हैं, ‘मैं जानती हूं कि तुम बहुत अच्छे हो।

‘ यह बोलकर वह डांस करती हैं तो मुनव्वर बोलते हैं, ‘तुम डांस कर सकती हो, लेकिन मैं बहुत प्यार से समझा रहा हूं। ये मेरे साथ मत करो।’ बात आपे से बाहर हो जाती है और मुनव्वर फारूकी, खानज़ादी पर बुरी तरह चिल्लाते हैं- अबे चल, निकल यहां से।

किसकी क्लास लगाएंगे सलमान खान?

‘बिग बॉस 17’ के इस नए प्रोमो पर फैंस के काफी कमेंट आ रहे हैं। वो खानज़ादी पर मुनव्वर फारूकी को उकसाने का आरोप लगा रहे हैं। देखना यह होगा कि इस ‘वीकेंड का वार’ पर सलमान खान किसका सपोर्ट करेंगे, और किसकी क्लास लगाएंगे।