(www.arya-tv.com)पॉप्युलर रियलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। शो शुरू होने के लिए सिर्फ 4 दिन ही बचे हैं इसी बीच शो के कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन शो में एजाज खान, सारा गुरपाल, पवित्रा पुनिया, निशांत मलकानी, जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलायक, अभिनव शक्ला, निकी तम्बोली और राहुल वैद्या नजर आने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि शो शुरू होने से पहले सभी अलग-अलग होटल में रहेंगे।
जैस्मिन भसीन
दिल से दिल तक, नागिन और टशन-ए-इश्क सीरियल में काम कर चुकीं जैस्मिन इस शो का हिस्सा बन रही हैं। बता दें कि इससे पहले जैस्मिन खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया में नजर आई थीं।
सारा गुरपाल
पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस सारा गुरपाल भी इस बार शो में धमाल मचाने को तैयार हैं। सारा एक शानदार सिंगर भी
रूबीना दिलायक-अभिनव शुक्ला
अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलायक दोनों पति-पत्नी साथ में शो में एंट्री मारेंगे। बता दें कि अभी तक रूबीना और अभिनव हिमाचल में साथ में टाइम स्पेंड कर रहे थे।
राहुल वैद्या
सिंगर राहुल वैद्या भी इस शो का हिस्सा बनेंगे। राहुल के गानों को काफी पसंद किया जाता है। राहुल इस सीजन के स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स हो सकते हैं।
सलमान ने बताया कि शो में इस बार बाहर का खाना, स्पा, थियेटर और शॉपिंग की सुविधा भी होगी। दरअसल, यह पहला मौका है जब बिग बॉस में बाहर का खाना और अन्य सुविधाएं कंटेस्टेंट्स को दी जा रही हैं।
सलमान खान की फीस
वहीं हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि सलमान खान बिग बॉस-14 के पूरे सीजन के लिए 250 करोड़ रुपये की मोटी फीस ले रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सलमान खान छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टर हैं। बिग बॉस-14 के लिए उन्हें 250 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए जा रहे हैं। सलमान वीक में एक बार शूटिंग करेंगे और दिन में दो एपिसोड की शूटिंग होगी। 12 सप्ताह के लिए प्रति दिन एपिसोड करीब 10.25 करोड़ की फीस दी जा रही है।’