एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल नागिन 7 में आयशा सिंह के अपोजिट दिखेंगे ‘इमली’ फेम फहमान खान

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) एकता कपूर के ‘नागिन 7’ को लेकर फैंस की बेकरारी बढ़ती जा रही है। सब जानना चाहते हैं कि इस बार एकता कपूर किन चेहरों को मौका देती हैं और कौन नागिन बनकर हंगामा मचाएगा। इस बीच ‘नागिन 7’ की कास्ट को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है। पढ़िए किसके नाम की चर्चा चल रही है।

‘नागिन 7’ को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है, इसकी स्टारकास्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है
पहले खबरें थीं कि GHKKPM की आयशा सिंह के नाम की चर्चा थी कि वह नागिन बन सकती है अब इमली फेम फहमान खान के नाम की चर्चा भी तेज हो गई है, कहा जा रहा है कि लीड रोल में दिख सकते हैं एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ‘नागिन 6’ में दर्शकों ने ‘बिग बॉस 16’ की विनर तेजस्वी प्रकाश को देखा था।

अब इसके 7वें सीजन को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। चर्चा है कि ‘नागिन 7’ में ‘गुम है किसी के प्यार में’ की ‘सई’ यानी आयशा सिंह को लीड रोल मिल सकता है। अब मीडिया गलियारों में ‘नागिन 7’ में फहमान खान की एंट्री की खबरें भी आ रही है। चलिए बताते हैं आखिर फहमान खान और आयशा सिंह को लेकर क्या चर्चा चल रही है।

‘फिल्मीबीट’ के मुताबिक, ‘नागिन 7’ में आयशा सिंह के अपोजिट मेकर्स ‘इमली’ फेम फहमान खान को कास्ट कर सकते हैं। Naagin 7 की कास्ट में सबसे ऊपर आयशा सिंह और फहमान खान का नाम चल रहा है। हालांकि अभी तक इस सुपरनेचुरल शो को लेकर मेकर्स ने ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।

आयशा सिंह बन सकती हैं नागिन

जून में खबरें आई थीं कि Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह को एकता कपूर का शो मिल गया है। लेकिन तभी भी कुछ कंफर्म डिटेल सामने नहीं आई थी। न ही ‘नागिन 7’ को लेकर कोई ऑडिशन हुए हैं। तब सूत्रों ने बताया था कि कास्ट के लुक टेस्ट होंगे और उसके बाद ही कंफर्म डिटेल सामने आ पाएगी।

‘नागिन 7’ कब से आएगा?

दर्शक ‘नागिन 7’ को लेकर अपडेट जानना चाहते हैं लेकिन अभी कलर्स पर ‘शिव शक्ति’ और ‘नीरजा’ जैसे शोज की शुरुआत हुई है। ये दोनों ही शो टीआरपी के मुताबिक ठीक-ठाक चल भी रहे हैं। वहीं जल्द ही ‘बिग बॉस 17’ भी आने वाला है। ऐसे में ‘नागिन 7’ को लेकर मेकर्स ने कोई नई जानकारी शेयर नहीं की है। माना जा रहा है कि अभी इसे आने में समय लग सकता है।