शिमला में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड से शिव बावड़ी मंदिर ढहा, 30 से ज्यादा लोग दबे, 4 की मौत

National

(www.arya-tv.com) हिमाचल की राजधानी शिमला में बड़ा हादसा हो गया। सोमवार सुबह 7 बजे भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की चपेट में शिव बावड़ी मंदिर आ गया। इससे यहां मौजूद 25 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए। अब तक 2 बच्चों समेत 4 शव निकाले जा चुके हैं। बाकी की तलाश जारी है।

यह मंदिर शिमला के उपनगर बालूगंज इलाके में समरहिल पर स्थित है। सावन सोमवार होने की वजह से मंदिर में सुबह से भीड़ थी।

भारी बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है। पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं। मंदिर के ऊपर मलबे के साथ चार से पांच पेड़ आ गिरे। इससे ज्यादा नुकसान हुआ है। NDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। मंदिर में दबे एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार को फोन कर जल्द रेस्क्यू करने की गुहार लगाई है।

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन मलबे को हटाने के लिए काम कर रहा है। फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। उधर, CM के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने कहा, 10 से 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है।