(www.arya-tv.com) इस समय पूरी देश में हाइवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछा हुआ है। अगर आप कही भी घूमने जाते हैं तो आपको हर जगह हाइवे या फिर एक्सप्रेसवे मिल जाएगा। एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है। वहीं कई बार ट्रैफिक रूल फॉलो न करने पर भारी भरकम चालान कट जाता है। आइये जानते हैं इससे बचने के बारे में….
एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चालते समय सड़क के किनारे कई साइन बोर्ड लगे हुए होते हैं, जो आपको सही ढंग से गाड़ी चालने की सलाह देते हैं। अगर आप उनको फॉलो नहीं करते हैं तो वहां लगे हाइटेक कैमरे में आप कैद हो जाएंगे और आपका भारी भरकम चालान कट जाएगा।
मोड़ पर ओवरटेक करने से हमेशा बचना चहिए। जबभी मोड़ खत्म हो जाए, तो आपको ओवरटेक करना चहिए। मोड़ पर ओवरटेक करने के दौरान आप ओवरस्टीयर भी कर सकते हैं, जिससे आपकी कार का कंट्रोल आपके हांथो से छूट सकता है और आप किसी दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं। स्पीड मेंटेन करना जरूरी है
हाईवे पर स्पीड मेंटेन करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि अगर आप हाईवे पर स्लो ड्राइविंग करेंगे तो हो सकता है कि पीछे से तेजी से आने वाले वाहन आपके वाहन से टकरा जाएं। इसलिए हाईवे पर ड्राइविंग करते वक्त एक तय स्पीड चेक कर लीजिए। आपको हाइवे पर तय स्पीड के बीच में कार को ड्राइव करना है।
रात में हाईवे पर कार हमेशा हाइ बीम पर चलाने से बचना चाहिए। इससे सामने वाले को आपकी दूरी का अंदाजा लगाने में मुश्किल हो जाता है। अगर डिवाइडर नहीं है, तो संभव है कि सामने वाली कार और आपकी कार के बीच की दूरी का अंदाजा गलत लगा सकता है और दुघर्टना का शिकार हो सकते हैं।