20 हजार से कम बजट वाले बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट

# ## Technology

(www.arya-tv.com) भारतीय डिजिटल बाजार में कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। स्मार्टफोन मार्केट में 20 हजार से कम कीमत वाला सेगमेंट काफी पॉपुलर है। इस कीमत में स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है और इनकी मांग भी बढ़ी है। यही कारण है कि वनप्लस जैसी कंपनियों को भी इस सेगमेंट में फोन लाना पड़ा। रियलमी, ओप्पो, वीवो, मोटो और आईकू के साथ-साथ सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियों ने भी इस कीमत में अपने शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यदि आप भी 20 हजार से कम कीमत में बेस्ट कैमरा वाले फोन की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको इस रेंज के टॉप-5 कैमरा स्मार्टफोन की जानकारी देंगे। चलिए देखते हैं।

Samsung Galaxy A23 5G

सैमसंग के इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। फोन के साथ चार रियर कैमरे मिलते हैं। फोन में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का मिलता है। तीन अन्य कैमरे अल्ट्रा वाइड, डेफ्थ और मैक्रों हैं। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे के साथ सैमसंग ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट है। Galaxy A23 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Galaxy A23 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 16 जीबी रैम दिया गया है जिसमें वर्चुअल रैम है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन की शुरुआती कीमत 18,499 रुपये है।

Realme 10 Pro 5G
रियलमी 10 प्रो 5जी को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है और इस फोन के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन में मेटल फ्रेम डिजाइन के साथ 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर मिलता है। रियलमी 10 प्रो 5जी में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। फोन में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। रियलमी 10 प्रो के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी और 33 वाट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।