Digital Marketing : होली के टॉप 10 डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन, जानें आप कैसे बना सकते हैं अपना कैंपेन

# ## Business Education

(www.arya-tv.com) भारत के हर राज्य में होली का त्यौहार बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है। पूरा देश रंगों में सराबोर होकर आपसी वैचारिक वैमनस्य भुलाकर एक साथ आता है। कंपनियों के लिए अपने ब्रांड प्रमोट करने का ये सबसे अच्छा मौका होता है। इसलिए कंपनियां तरह तरह के संदेशों के साथ अपने ब्रांड प्रमोट करते हैं। भारत में टॉप 10 डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन की बात करें तो फेसबुक, बजाज, सर्फ, घड़ी, फेवीकोल जैसे ब्रांड्स ने शानदार होली कैंपेनिंग की है। अगर आप भी इस तरह अपने ब्रांड का प्रमोशन करना चाहते हैं तो सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं। देश भर में मनाए जा रहे होली के त्यौहार के उपलक्ष्य में सफलता ने अपने सभी कोर्सेज पर 25% छूट देने का ऐलान किया किया है। कूपन कोड HOLI का इस्तेमाल कर आप इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।

टॉप 10 डिजिटल मार्केटिंग होली कैंपेन 

  • फेसबुक होली – More Together
  • गोल्डमेडल इलेक्ट्रिकल्स- How will you play holi this year ?
  • बजाज आलिएंज लाइफ इंश्योरेंस-रंगों और बातों का #Buranamano
  • सर्फ एक्सेल-#ranglaayesang
  • घड़ी डिटरजेंट-saare mael dho daalo
  • नेस्ट इन-#apnokeliyeaagebadho
  • Parachute Advansed- #Khulkekheloholi
  • इंडियन आयल- Rang Anek Pehchan Anek
  • लिवप्योर-#binapaaniholimanaani
  • Fevicol-#Kyun, Nahi Chauke Na?

एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में ये है खास 

  1. 100% प्लेसमेंट
  2. 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज
  3. 20 लर्निंग टूल्स
  4. 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
  5. 8 से अधिक लाइव प्रोजेक्ट और केस स्टडीज
  6. गूगल सर्टिफाइड एक्सपीरिएंस्ड फैकल्टीज
  7. साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
  8. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर क्लास

सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर 

अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।