बेंगलुरु: डिलीवरी बॉय के स्कूटर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की सवारी

National

(www.arya-tv.com) कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राहुल और प्रियंका गांधी रविवार को 7 रैलियां करने बेंगलुरु पहुंचे। राहुल यहां एक डिलीवरी बॉय की स्कूटी पर बैठकर दो किलोमीटर दूर अपने होटल तक गए। वहीं प्रियंका गांधी ने मूडबिद्री में जनसभा को संबोधित किया।

राहुल अनेकल में शाम 4 बजे और पुलकेशी नगर में 6 बजे दो मीटिंग करेंगे। इसके अलावा शिवाजी नगर में रात साढ़े 8 बजे रैली करेंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने कैंपेन के आखिरी दिन मुदाबिर्दी, बेंगलुरु साउथ और शिवाजी नगर में रैलियां करेंगी। महादेवपुरा और बेंगलुरु साउथ में रोड शो भी करेंगी।

प्रियंका की पहली रैली मुडबिद्री में है। वे साढ़े 5 बजे से साढ़े 8 बजे तक रैली-रोड शो करेंगी। शिवाजी नगर में राहुल-प्रियंका पहली बार एक मंच पर दिखेंगे। कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अब तक 44 रैलियां, 13 रोड शो, महिलाओं और युवाओं के साथ छह संवाद और साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ पांच बैठकें कर चुके हैं।

प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए पूछा कि अगर कर्नाटक में हिंसा है तो बेरोजगारी की वजह से है, अगर कर्नाटक में हिंसा है तो आपके 40% कमीशन की वजह से है। पहले 4 अलग-अलग बैंक थे, कॉर्पोरेशन बैंक, विजया बैंक, सिंडिकेट बैंक और केनरा बैंक, और अब इस सरकार की वजह से आज सभी का एक बैंक में विलय हो गया है।

वोटिंग से पहले प्रियंका ने कर्नाटक की जनता से कहा कि, चुनाव का समय बदलाव लाने का समय होता है। हमारी सरकार आपके लिए काम करने का वादा करती है तो उसे पूरा करती है। आपने कांग्रेस शासित राज्यों में देखा होगा। राजस्थान की सरकार ने हाल ही में महंगाई के राहत कैंप चला रही है।

प्रियंका के रोड शो को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। लोगों से शाम 6 से 10 बजे तक रसेल मार्केट स्क्वायर, शिवाजी नगर और पेरियार सर्किल में ना जाने के लिए कहा गया है। शाम 5 से 7 बजे तक एयरपोर्ट रोड, सुरजनदास रोड, महादेवपुरा मेन रोड, मराठाहल्ली मेन रोड और वार्तुर कोडी पर नहीं जाने के लिए कहा गया है। 7 से 9 बजे के बीच बोम्मनहल्ली रोड, बेगुर रोड और होसुर रोड पर जाने से बचने के लिए कहा गया है।

शनिवार को हुबली में जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा था कि BJP डकैती डालकर सत्ता हथियाने वाली पार्टी है, इन्हें लोकतंत्र की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि BJP के नेता धमकी देते हैं कि अगर वो नहीं जीते तो कर्नाटक के लोगों को PM मोदी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा और दंगे होंगे। मैं BJP को बताना चाहती हूं कि कर्नाटक के लोग किसी के आशीर्वाद पर नहीं, अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अब इस राज्‍य के दिन बदलने वाले हैं।

राहुल ने हुबली के अलावा बेलगावी में भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस पर आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हैं। लेकिन उनसे बेहतर मैं आतंकवाद को समझता हूं। मेरे परिवार के लोगों को आतंकवादियों ने मारा, मेरी दादी को मारा मेरे पिता को मारा। आतंकवाद क्या होता है और यह क्या करता है, पीएम से बेहतर मैं समझता हूं।