32 हजार अभ्यर्थी NEET परीक्षा में शामिल, पहचान पत्र दिखाकर मिली एंट्री

Education

(www.arya-tv.com) NEET यानी नेशनल एलेजबेल्टी कम एंट्रेंस टेस्ट का एग्जाम रविवार को ठीक 2 बजे शुरू हुआ। लखनऊ में 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें करीब 32 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। NEET के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमयू और बीयूएमएस कोर्स में दाखिले होने हैं। प्रदेश में एमबीबीएस की 8 हजार 528 सीटें हैं।

परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों को कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा। नियमानुसार, जूते-बेल्ट उतरवा लिए गए। हाथ में पहना हुआ कलावा भी काट दिया गया। मेटल डिटेक्टर से जांचने के बाद सेंटर के अंदर जाने दिया गया। सुबह 11 बजे से लेकर 1.30 बजे तक अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई। ये परीक्षा 5.20 बजे तक चलने वाली है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल समेत किसी भी दूसरे प्रकार के गैजेट नहीं ला सकते हैं। परीक्षा केंद्रों के आस-पास सुरक्षा बल तैनात है। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हो रही है। परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रखी गई है। NEET के लिए लखनऊ में 3 कोआर्डिनेटर तैनात किए गए हैं। इसमें अवनी कमल, पूनम गौतम और एम त्रिपाठी शामिल हैं।

ड्रेस कोड के अनुसार ही कपड़े पहनना था। कई अभ्यर्थियों ने कपड़े वैसे नहीं पहने। आवेदन करते समय लगाए गए फोटो और प्रवेश पत्र पर चिपकाए गए फोटो में अंतर होने पर उन्हें दोहरी जांच से गुजरना पड़ा। अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश पत्र के अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, अपना हैंड सैनिटाइजर, आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य कोई वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना था। मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

ऐसे अभ्यर्थियों को सेंटर के बाहर ही रोक लिया गया। जिनके पास अंगूठी, ब्रेसलेट, कान व नाक के आभूषण, किसी प्रकार का लिखित या छपे हुए पेज, कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन, ब्लुटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थबैंड, पेजर, डिजिटल घड़ी, खाने-पीने की कोई भी खुली या पैक वस्तु, पर्स, चश्मा, हैंडबैग, टोपी, हेयरपिन, बेल्ट आदि थी।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर ही पीने के लिए पानी बोतल व लिखने के लिए नीले-काले बॉल पॉइंट पेन उपलब्ध कराए गए। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय स्कैनिंग की गई और कमरे के भीतर तलाशी व दस्तावेज सत्यापन किया गया। अभी किसी मुन्ना भाई के पकड़े जाने की सूचना नहीं है।