- बीबीएयू के कुलपति प्रो. एन.एम.पी. वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.एम.पी. वर्मा ने दिनांक 21अक्टूबर 2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और विश्वविद्यालय संबंधी विकास कार्यों पर चर्चा की एवं विश्वविद्यालय को हाल ही में प्राप्त 33वीं एनआईआरएफ रैंकिंग (समग्र श्रेणी) के बारे में जानकारी दी। मुलाकात के दौरान प्रो. एन.एम.पी. वर्मा ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय में पूर्व में किये गये विकास कार्यों को बढ़ावा देने हेतु वित्तीय सहायता के लिए धन्यवाद दिया साथ ही रमाबाई अम्बेडकर रैली स्थल के समीप स्थित “अतिविशिष्ट राजकीय अतिथि गृह” को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में अध्ययनरत अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रावास बनाने हेतु स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. विनय सिंह बघेल भी उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. एन.एम.पी. वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधाओं एवं हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री से विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। मुख्यमंत्री की ओर से विकास संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। आशा करते हैं कि इस मुलाकात का सकारात्मक परिणाम जल्दी ही विश्वविद्यालय की समस्त गतिविधियों में देखने को मिलेगा।
कुलपति ने मुख्यमंत्री को केआईपीएम- कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, गोरखपुर में होने वाले उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड आर्थिक संघ (UPUEA) के 20वें वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन का उद्घाटन करने हेतु आमंत्रित किया। इसके अतिरिक्त प्रो. एन.एम.पी. वर्मा एवं डॉ. विनय सिंह बघेल ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रो. एन.एम.पी. वर्मा ने परिवहन मंत्री से विद्यार्थियों के लिए आईटी चौराहा से हज़रतगंज एवं चारबाग होते हुये विश्वविद्यालय तक बस सेवा की शुरुआत करवाने का अनुरोध किया। जिससे विद्यार्थियों को आवागमन में सुविधा हो सके।