BBAU के विद्यार्थियों ने मताधिकार का प्रयोग करने की ली शपथ

Lucknow

(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में  राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वयं मतदान करने व लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली गयी। कार्यक्रम के दौरान पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो० नवीन कुमार अरोरा एवं एनएसएस समन्वयक डॉ० पवन चौरसिया मौजूद रहे। शिक्षा मंत्रालय और यूथ अफेयर्स मंत्रालय के निर्देश पर मेरा पहला वोट देश के लिये, चुनाव का पर्व, चुनाव का पर्व देश का पर्व आदि विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

प्रो० नवीन कुमार अरोरा ने मतदान करने को शपथ दिलाई। वहीं दूसरी ओर एनएसएस समन्वयक डॉ० पवन चौरसिया ने वोटर बनने के लिए और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।उन्होंने कहा कि हमें अपने मताधिकारों का प्रयोग करना चाहिए। इसके अतिरिक्त एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ० नरेंद्र सिंह ने छात्रों से संवाद किया।