BBAU में यू. पी. एनसीसी निदेशालय की तरफ से 76 एनसीसी दिवस का आयोजन किया गया

Lucknow

(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में यू. पी. एनसीसी निदेशालय की तरफ से 76 एनसीसी दिवस का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल प्रो. संजय सिंह ने अपने उद्वोधन में सभी को एनसीसी दिवस की शुभकामना दिया उन्होंने कहा कि एनसीसी का मूल मंत्र अनुशासन व एकता है। उन्होंने कैडेटों को देश सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कैडेटों को अनुशासित भावी नागरिक बताया। तथा विशिष्ठ अतिथि के रुप में मेजर जनरल विक्रम कुमार महानिदेशक उत्तर प्रदेश मौजूद थे उन्होने एनसीसी की उपलब्धी के बारे बताया और बताया की यूपी एनसीसी डायरेट्रेट में 1 लाख 72 हजार कैडेट्स एनरोल्ड है जो की हमारे लिए बहुत हर्ष की बात है और उन्होने बताया की यूपी की पहली ट्रेनिंग एकेडमिक गोरखपुर का भूमि पूजन हो गया है जो कि हमारे लिए हर्ष की बात है  जिसमे आपने एनसीसी के विस्तार के बारे में भी प्रकाश डाला, एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में लखनऊ ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा व 20 यूपी गर्ल्स बटालियन और 67 यूपी एन. सी. सी. बटालियन लखनऊ के कर्नल एवं कर्नल पंकज कुमार व समादेशाधिकारी व कर्नल पुनीत श्रीवास्तव समादेशाधिकारी व कुलानुशासक प्रो. संजय कुमार, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. राज श्री , लेफ्टिनेंट ( डॉ.)मनोज कुमार डडवाल, विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के साथ अन्य एनसीसी अधिकारी भी मौजूद रहे।