हिजाब के विरोध में पोस्ट लिखने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता की हुई हत्या, हत्या के बाद स्कूल-कॉलेज बंद

# ## National

(www.arya-tv.com) बजरगं दल के एक कार्यकर्ता को हिजाब का विरोध करने पर अपनी जान गवानी पड़ गई। दरअसल, बजरगं दल के कार्यकर्ता ने हाल ही में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ और भगवा शॉल के समर्थन में पोस्ट लिखी थी। जिसके बाद रविवार देर रात चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। यह घटना 9 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम हर्षा है। वहीं पुलिस की माने तो शुरुआती जांच में इसे हिजाब विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जांच के दौरान पता चला की हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी। उन्होंने भगवा शॉल का समर्थन किया था।

इस घटना पर कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि 4-5 युवकों के समूह ने एक 26 साल के युवक की हत्या कर दी। मुझे नहीं पता कि इस हत्या के पीछे किसी संगठन का हाथ है। फिलहाल शिवमोगा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए एहतियात के तौर पर शहर के सभी स्कूल और कॉलेज को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया हैं। तनाव बढ़ता देख पूरे शिवमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है।

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच सबसे ज्यादा सक्रिय बजरंग दल ही है। इसके अलावा कई हिंदू संगठन कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने का विरोध कर रहे हैं। ये कार्यकर्ता हिजाब के विरोध में भगवा शॉल पहनकर अपना विरोध जता रहे हैं।