बदायूं: 20 तक छात्रों के पास मौका, मेडिकल कॉलेज में ले सकते है दाखिला

Bareilly Zone UP

बदायूं।(www.arya-tv.com) राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय बैच का दाखिला शुरू हो चुका है। शासन से कॉलेज को 97 छात्र-छात्राओं को आवंटन मिला है, जिनमें से अब तक 79 ने दाखिला ले लिया है।

20 नवंबर प्रवेश की आखिरी तारीख तय कर दी गई है। इसके बाद दाखिला नहीं मिल सकेगा। एमबीबीएस प्रथम बैच की पढ़ाई तो यहां पहले से चल रही थी, लेकिन द्वितीय बैच के दाखिले को लेकर सालभर से माथापच्ची की जा रही थी।

शासन की टीम ने कई बार मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया था। कमियों को दूर कराने के बाद द्वितीय बैच के संचालन की मंजूरी दी गई थी। इतना ही नहीं कॉलेज को काउंसिलिंग सेंटर भी बनाया गया था।

लेक्चर रूम के साथ आवासीय व्यवस्था में अब भी कमियां रह गई हैं। कॉलेज प्रशासन इसे दुरुस्त कराने में जुटा हुआ है। अधूरी व्यवस्थाओं को पूरा कराने के लिए शासन ने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को 20 करोड़ रुपये का भी आवंटन कर दिया है।

एमबीबीएस के द्वितीय बैच का दाखिला चल रहा है। काॅलेज को 97 छात्र-छात्रा आवंटित किए गए हैं, इनमें से अब तक 79 ने दाखिला ले लिया है। प्रवेश की अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित कर दी गई है। इसके बाद किसी का प्रवेश नहीं लिया जाएगा।