4 मिनट में 195 देशों के नाम बोल देती है यह बच्ची

International

(www.arya-tv.com)इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के इस जमाने में बच्चे कितने टैलेंटेड बन रहे हैं, इसका उदाहरण है दुबई की यह पांच साल की बच्ची। यह 4 मिनट 23 सेकंड में 195 देशों के नाम उनकी राजधानियों के साथ बोल सकती है। गुड़गांव की भारतीय मूल की इस बच्ची का नाम प्रानवी गुप्ता है। बच्ची ने गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए आवेदन कर दिया है।

प्रानवी इससे पहले इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुकी है। बच्ची के पिता प्रमोद के अनुसार, पहले उसे सभी नाम बोलने में 45 मिनट लगते थे। यह घटते हुए 11 मिनट हुए। अब उसे 4 मिनट 23 सेकंड लगते हैं। उसके द्वारा बोले जाने वाले शब्दों में एस से शुरू होने वाले देश ज्यादा हैं।

प्रानवी की मां प्रियंका ने बताया कि प्रानवी ने टीवी पर आठ साल की बच्ची को देखा जो अमेरिका के सभी 50 राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम बता रही थी। उसके बाद उसने विश्व के देश और उनकी राजधानी के नाम बोलना शुरू कर दिए। इसके लिए मां ने एक लिस्ट बनाकर उसे दी थी।