अयोध्या में राम मंदिर:गर्भगृह स्थल पर नींव निर्माण के लिए मिट्टी हटाने का काम शुरू

UP

(www.arya-tv.com) एक तरफ जहां राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चल रहा है, वहीं अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में गर्भगृह से मिट्टी हटाने का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। सुबह राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन व पूर्व IAS नृपेन्द्र मिश्रा ने राम जन्मभूमि परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने बताया कि अभी नींव का डिजाइन तैयार होने में करीब 15-20 दिन लगेगा। आज सर्किट हाउस में हुई बैठक में मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी मंथन हुआ है।

70 दिनों तक चलेगा नींव खुदाई का काम

स्वामी गोविंद देव गिरी ने बताया कि मंदिर की नींव प्राचीन पद्धति पर ही तैयार होगी। नींव में भरने वाले पत्थर और अन्य सामग्री को लेकर इंजीनियरिंग टीमें तैयारी कर रही है। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि अभी करीब 70 दिन तक पूरे मंदिर क्षेत्र में नींव की खुदाई काम जारी रहेगा। अयोध्या के DIG दीपक कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रेजेंटेशन दिया है। आगे के दिनों में मंदिर का निर्माण लगातार चलेगा तो यहां का सुरक्षा कवच भी उसी के अनुरूप और मजबूत किया जाएगा।

चार चरणों में होगी बैठक
दो दिवसीय बैठक (21 व 22 जनवरी) में मंदिर निर्माण के दौरान इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल और नींव डिजाइन पर चर्चा होगी। इसे चार चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में केवल ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी व कार्यदायी संस्था के इंजीनियर शामिल होंगे। जिसमें निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के अलावा IIT दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली आदि संस्थाओं के अलावा नेशनल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ शामिल होंगे। नई डिजाइन के मुताबिक 50 फुट गहरा गड्ढे की खुदाई 15 जनवरी से जारी है।