बजाज ऑटो की गाड़ियों की डिमांड में 13.7% की गिरावट

# ## Technology

(www.arya-tv.com)ऑटोमोबाइल कंपनियों ने नवंबर सेल्स के आंकड़े जारी करने शुरू कर दिए हैं। एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर और बजाज ऑटो को नवंबर में मंथली सेल्स के आधार पर नुकसान हुआ है। एस्कॉर्ट ट्रैक्टर की मंथली सेल्स 47.3% गिर गई। वहीं, बजाज ऑटो को इस दौरान 13.7% का नुकसान हुआ। चलिए इन सभी कंपनियों के सेल्स के आंकड़ों पर एक-एक करके नजर डालते हैं…

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री में 47.3% की गिरावट
एस्कॉर्ट्स लिमिटेड की ट्रैक्टर बिक्री नवंबर में खरीफ फसलों की कटाई में देरी और सीजन के बाद के चैनल डिस्टॉकिंग के कारण गिर गई। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ट्रैक्टर की बिक्री 47.3% महीने-दर-महीने घटकर 7,116 यूनिट रह गई। कंपनी ने घरेलू बाजार में 13,514 और विदेशी बाजार में 624 यूनिट्स बेचीं।

एस्कॉर्ट्स ने सेल्स में गिरावट को लेकर कहा कि कभी-कभी बिक्री के आंकड़ों में ऐसी गिरावट होती है। खरीफ फसल के पूरी तरह से मुद्रीकृत होने के साथ ही नकदी प्रवाह में सुधार होना शुरू हो जाना चाहिए। अभी इंडस्ट्री ट्रैक्टर उद्योग के पक्ष में हैं।

बजाज ऑटो की बिक्री में 13.7% की गिरावट
बजाज ऑटो लिमिटेड की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, उसने नवंबर में 3,79,276 यूनिट्स बेचीं, जो अक्टूबर के मुकाबले 13.7 फीसदी कम है। मंथली सेल्स के मुताबिक, डोमेस्टिक टू-व्हीलर बिक्री 27.36% गिरकर 1,58,755 यूनिट रह गई। वहीं, टू-व्हीलर एक्सपोर्ट 15.54% घटकर 2,20,521 यूनिट रह गया। कंपनी की टोटल कमर्शियल व्हीकल सेल्स 18% घटकर 40,803 यूनिट रह गई।