एटीएस को मिला पांच दिन का रिमांड, अब आतंकियों के बड़े राज उगलेगा इनामुलहक

Meerut Zone UP

(www.arya-tv.com) आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े इनामुलहक का एटीएस को अदालत से पांच दिन का रिमांड मिल गया है। इनामुलहक को एटीएस अपने साथ ले गई हैं। 16 मार्च से लेकर 20 मार्च तक एटीएस को रिमांड मिला है। 21 मार्च को एटीएस को वापस अदालत में पेश करना होगा। हालांकि, एटीएस ने 10 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन पांच दिन का ही मंजूर हुआ है। अब अनुमान है कि इनामुलहक आतंकियों के बारे में बड़े राज खोल सकता है। एटीएस बुधवार की दोपहर में दो कारों के साथ आतंकी को लेकर सहारनपुर से निकल गई है। एटीएस बेहद गोपनीय रूप से छापेमारी करेगी।

इंटरनेट मीडिया के साथियों का जुटाया डाटा

आतंकी इनामुलहक ने वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन पर अपने एकाउंट बनाए हुए है। जिन्हें फॉलाे करने वालों की लंबी सूची है। एटीएस ने सभी के नाम व पते ले लिए हैं। यह युवक मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, शामली, बागपत आदि जिलों के रहने वाले हैं। एटीएस इनामुलहक को अपने साथ लेकर इन युवकों के यहां भी दबिश दे सकती है। एटीएस पिछले कई दिनों से इन युवकों को गोपनीय रूप से वाच कर रही थी।