(www.arya-tv.com) ग्रेटा गर्विग की फिल्म ‘बार्बी’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी ‘ओपेनहाइमर’ के साथ ये फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बार्बी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन मामले में क्रिस्टोफर नलोन की फिल्म ओपेनहाइमर को पीछे छोड़ने के बाद हाल ही में फैटंसी वर्ल्ड पर आधारित बार्बी ने दुनियाभर में कमाई के मामले में टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल-7 को भी धूल चटा दी है।
मार्गोट रॉबी और रयान गोस्लिंग स्टारर ये फिल्म दुनियाभर में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। भारत में ‘बार्बी’ को सिर्फ इंग्लिश भाषा में रिलीज किया गया। इंडिया में बार्बी से ज्यादा ओपेनहाइमर का बोलबाला है। सिलियन मर्फी स्टारर फिल्म ने इंग्लिश भाषा में पांच दिनों में टोटल 54.19 करोड़ का बिजनेस किया है। मंगलवार को ओपेनहाइमर ने सिंगल डे पर जहां 5.54 करोड़ की कमाई की, तो वहीं बार्बी सिर्फ 2.3 करोड़ का कारोबार ही कर पाई।
ग्रेटा गर्विग की फिल्म ‘बार्बी’ की इंडिया में कमाई भले ही धीमी हो, लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छा है। दुनियाभर में ये फिल्म बहुत ही तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है और टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल-7 को टक्कर देने के करीब पहुंच चुकी है। दुनियाभर में वीकेंड तक 2050 करोड़ की कमाई करने वाली ‘बार्बी’ ने दुनियाभर में अब तक 2760 करोड़ का बिजनेस किया है।
जिस स्पीड से ये फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ये जल्द ही मिशन इम्पॉसिबल-7 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इस फिल्म में मार्गोट रॉबी के अलावा सिमू लियू, केट मैकिनॉन, इस्सा राय, रिया पर्लमैन, और विल फेरेल भी अहम भूमिका में नजर आए।