विधानसभा चुनाव: गोरखपुर देवरिया और ​सिद्धार्थनगर के कुछ प्रत्याशियों की सूची जारी

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ नारे को चर‍ितार्थ करते हुए कांग्रेस ने मह‍िलाओं पर दांव लगाना शुरू कर द‍िया है। प्रत्‍याश‍ियों की घोषित ल‍िस्‍ट में पार्टी ने स‍िद्धार्थनगर की बांसी व‍िधानसभा सीट से क‍िरण शुक्‍ला, देवर‍िया की पथरदेवा सीट से अंबर जहां और गोरखपुर की प‍िपराइच व‍िधानसभा सीट से मोन‍िका पांडेय को ट‍िकट द‍िया है। इटवा से अरशद खुर्शीद, शोहरतगढ़ से चौधरी रविंद्र प्रताप को म‍िला ट‍िकट

कांग्रेस ने सिद्धार्थनगर की इटवा, बांसी और शोहरतगढ़ से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इटवा से बसपा से 2017 का चुनाव लड़े अरशद खुर्शीद के नाम का एलान किया है। बांसी से किरन शुक्ला को और शोहरतगढ़ से पूर्व विधायक चौधरी रविन्द्र प्रताप को प्रत्याशी बनाया है। तीनों लोगों ने लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। इटवा से पिछले चुनाव में अरशद खुर्शीद बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े थे।

जहां उन्हें भाजपा के डा. सतीश द्विवेदी ने पराजित किया था। वह दूसरे नम्बर पर रहे थे, जबकि सपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय तीसरे स्थान पर चले गए थे। चुनाव के बाद अरशद खुर्शीद बसपा से ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। परंतु अचानक भाजपा के पूर्व प्रत्याशी हरिशंकर सिंह ने पार्टी छोड़ बसपा की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी ने उन्हें इटवा विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रभारी भी घोषित कर दिया।

तभी से उम्मीद जताई जा रही थी कि अरशद कभी भी बसपा छोड़ सकते हैं। खबर इधर कुछ दिनों से वह सपा में जाने प्रयास में थे परंतु वहां दिग्गज माता प्रसाद पांडेय के कारण उन्हें टिकट मिलता मुश्किल लगा, जिसके बाद बुधवार को वे कांग्रेस में शामिल हुए और शाम को पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी भी घोषित कर दिया। बांसी से किरन शुक्ला काफी दिनों से कांग्रेस से जुड़ी थीं, और क्षेत्र में लगातार सम्पर्क बनाई थीं। यहां जय प्रताप सिंह विधायक और स्वास्थ्य मंत्री हैं। वहीं शोहरतगढ़ से चौधरी रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में चौधरी अमर सिंह विधायक हैं, जो अपना दल एस छोड़कर सपा में जा चुके हैं।