मंदिर खुलते की भक्तों के उड़े होश; फंदे पर झूल रहा था पुजारी का शव, जांच में जुटी पुलिस

UP
  • मृतक पुजारी के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है
  • सुबह जब भक्त दर्शन करने पहुंचे तो गांव वालों ने दी पुलिस को सूचना

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक मंदिर के पुजारी ने मंदिर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब भक्त दर्शन करने पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर कोशिश करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई,पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर भक्तों के होश उड़ गये। जिस पुजारी के हाथों रोज प्रसाद चढ़ाते थे, आज वही पुजारी उसी जगह पर फांसी के फंदे पर झूल रहा था। पुलिस ने परिवार से संपर्क करने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नही चल पाया।

जानकारी के अनुसार थाना खुदागंज के ग्राम रामपुर नवादिया गांव की घटना है। जानकारी के मुताबिक राम जानकी मंदिर में बाबा राम गिरी दास मंदिर के पुजारी थे। मंदिर में रहकर ही वह उसकी देखरेख करते थे। लगभग एक साल पहले गांव के दो लोग उनको दूसरे जिले के एक मंदिर से लेकर अपने गांव आए थे, उनको यहां के मंदिर की जिम्मेदारी दे दी गई थी। शुक्रवार की सुबह जब भक्त भगवान के दर्शन करने के लिए पहुचे,तो काफी देर तक वह मंदिर का दरवाजा खटखटाते रहे, लेकिन अंदर से कोई जवाब नही आया।

  • ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने जैसे ही दरवाजा खोला, तो सभी के होश उड़ गए। मंदिर के पुजारी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी थी। पुलिस ने शव को फंदे से उताकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पुजारी के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है,लेकिन उनके परिवार के बारे में किसी को पता नहीं है कि कहां रहता है। यही कारण है कि परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

  • ग्रामीणों ने कहा- मंदिर में पूजा वहीं करते थे, कभी अपनी परेशानी का जिक्र नहीं किया
    ग्रामिणों के मुताबिक हर रोज इसी मंदिर में गांववासी पूजा करने आते थे और उनके ही हाथों से प्रसाद चढ़वाते और पूजा कराते थे। बाबा रामगिरी दास अच्छे स्वभाव के थे, एक साल पहले उनको मंदिर की देखरेख और पूजा-पाठ के लिए लाया गया था।

ग्रामिणों का कहना है कि पहले कभी भी बाबा ने ऐसी कोई परेशानी नहीं बताई। जिससे ऐसा लगे कि बाबा बहुत परेशान हैं। एक साल पहले जो शख्स बाबा को लेकर आए थे, उनकी कुछ दिन पहले कोरोना से मौत हो गई थी,तब से बाबा जरूर थोड़ा परेशान थे।

एसपी ग्रामिण अपर्णा गौतम ने बताया कि मंदिर के पुजारी ने मंदिर में आत्महत्या कर ली है,उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हे।