योगी से मिलने पैदल निकले संजीत के परिवार को पुलिस ने रोका

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के कानपुर में संजीत यादव किडनैपिंग और मर्डर केस में पुलिस के खिलाफ पीड़ित परिवार की नाराजगी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार आवास के बाहर खड़े पुलिसवालों को चकमा देकर मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात करने के लिए कानपुर से लखनऊ के लिए पैदल निकल पड़ा। जब इस बात की भनक लगी तो बर्रा बाइपास पर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस से झड़प हुई। इस दौरान एक ट्रक के सामने संजीत की बहन रुचि व मां कुसमा लेट गईं। यह देख पुलिसवालों ने हाथ जोड़कर उन्हें मनाया। अफसरों ने परिवार को मुख्यमंत्री से मिलाने का आश्वासन दिया है।

परिवार के पीछे पीछे चल पड़ा हुजूम

संजीत के परिवार के पीछे-पीछे तमाम लोग लखनऊ जाने के लिए पैदल चल रहे थे। उनके हाथों में संजीत की बहन को इंसाफ दो जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां थीं। बर्रा बाइपास पर पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद एसीएम प्रथम मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को कड़ी मशक्कत के बाद वापस कराया। इस दौरान हाईवे पर करीब एक घंटे हंगामा होता रहा। जिससे वाहनों की लंबी कतार पर भी हाईवे पर लगी रही।

पिता चमन ने बताया कि हम सभी लोग न्याय के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए पैदल ही लखनऊ जा रहे थे। लेकिन रास्ते में पुलिस ने रोक लिया। एसीएम प्रथम ने 2 दिन के अंदर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का आश्वासन दिया है। हमारे द्वारा एसीएम प्रथम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।